गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 251 अंक लुढ़का, निफ्टी भी फिसला
ओपनिंग बेल गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 251 अंक लुढ़का, निफ्टी भी फिसला
- निफ्टी 64.60 अंक की गिरावट के साथ खुला
- सेंसेक्स 251.15 अंकों की गिरावट के साथ खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (17 नवंबर, बुधवार) गिरावट के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 251.15 अंकों गिरावट के साथ 60,071.22 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी निफ्टी 64.60 अंक की गिरावट के साथ 17,934.60 के स्तर पर खुला।
कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज कितनी चुकाना होगी पेट्रोल-डीजल की कीमत
बता दें कि बीते कारोबारी सत्र (16 नवंबर, मंगलवार) में बाजार कमजोरी के साथ खुला था। सेंसेक्स 120.81 अंक की गिरावट के साथ 60,597.90 के स्तर पर खुला था। जबकि निफ्टी 26.35 अंक की गिरावट के साथ 18,083 के स्तर पर खुला था।
जबकि दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद भी गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 396.34 अंकों की गिरावट के साथ 60,322.37 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 110.25 अंक फिसलकर 17,799.20 के स्तर पर आकर बंद हुआ था।