गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 113 अंक लुढ़का, निफ्टी भी फिसला
ओपनिंग बेल गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 113 अंक लुढ़का, निफ्टी भी फिसला
- निफ्टी 18.70 अंक नीचे 17104.90 पर खुला
- सेंसेक्स 113.80 अंक नीचे 57512.11 पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (13 अक्टूबर 2022, गुरुवार) गिरावट के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 113.80 अंक यानि कि 0.20% नीचे 57512.11 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 18.70 अंक यानि कि 0.11% की गिरावट के साथ 17104.90 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान लगभग 1272 शेयरों में तेजी नजर आई, 702 शेयरों में गिरावट आई है और 92 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस दौरान निफ्टी पर हिंडाल्को, एचसीएल टेक, एमएंडएम, टाटा स्टील और अदानी पोर्ट्स प्रमुख लाभ में थे, जबकि हारे हुए विप्रो, एचडीएफसी, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक थे।
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (12 अक्टूबर 2022, बुधवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था। सेंसेक्स 131.94 अंक यानि कि 0.23% ऊपर 57279.26 के स्तर पर खुला था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 24.80 अंक यानि कि 0.15% की बढ़त के साथ 17008.30 के स्तर पर खुला।
जबकि शाम को भी बाजार में बढ़त देखी गई थी। जब सेंसेक्स 478.59 अंक यानि कि 0.84% ऊपर 57,625.91 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 140.05 अंक यानि कि 0.82% की बढ़त के साथ 17,123.60 के स्तर पर बंद हुआ था।