सपाट स्तर पर खुला बाजार, सेंसेक्स 11 अंक लुढ़का, निफ्टी भी फिसला

ओपनिंग बेल सपाट स्तर पर खुला बाजार, सेंसेक्स 11 अंक लुढ़का, निफ्टी भी फिसला

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-07 04:44 GMT
सपाट स्तर पर खुला बाजार, सेंसेक्स 11 अंक लुढ़का, निफ्टी भी फिसला
हाईलाइट
  • निफ्टी 4 अंक लुढ़ककर 18638 के स्तर पर खुला
  • सेंसेक्स 11 अंकों की गिरावट के साथ 62615 पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आरबीआई रेट के फैसले से पहले देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (07 दिसंबर 2022, बुधवार) सपाट स्तर पर खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 11 अंकों की गिरावट के साथ 62615 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 4 अंक लुढ़ककर 18638 के स्तर पर खुला।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (06 दिसंबर 2022, मंगलवार) बाजार सपाट स्तर पर बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 292.95 अंक यानी कि 0.47% नीचे 62541.65 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 83.50 पॉइंट यानी कि 0.45% नीचे 18617.50 के स्तर पर खुला था।

जबकि शाम को बंद होते समय बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 208.24 अंक यानी कि 0.33% नीचे 62,626.36 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 58.30 पॉइंट यानी कि 0.31% नीचे 18,642.75 के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News