गिरावट के साथ हुई बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 235 अंक लुढ़का, निफ्टी भी फिसला
ओपनिंग बेल गिरावट के साथ हुई बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 235 अंक लुढ़का, निफ्टी भी फिसला
- निफ्टी 54 अंक की गिरावट के साथ 17
- 664 पर पर खुला
- सेंसेक्स 235 अंक की गिरावट के साथ 59
- 221 पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। फेड के फैसले का असर पूरी दुनिया के बाजार पर दिखाई दे रहा है। ऐसे में कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (22 सितंबर 2022, गुरुवार) गिरावट के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 235 अंक यानि कि 0.4% की गिरावट के साथ 59,221 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 54 अंक यानि कि 0.3% की गिरावट के साथ 17,664 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान आईटीसी, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, नेस्ले इंडिया और टाटा स्टील सेंसेक्स में शीर्ष पर रहे। वहीं हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (एचडीएफसी), विप्रो, टेक महिंद्रा, डॉ रेड्डीज, एचसीएल टेक, सन फार्मा सेंसेक्स लाल निशान पर थे।
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (21 सितंबर 2022, बुधवार) बाजार सपाट स्तर पर खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 46.80 अंक यानि कि 0.08% बढ़कर 59766.54 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 16.20 यानि कि 0.09% ऊपर 17832.50 के स्तर पर खुला था।
जबकि शाम को बंद होते समय भी बाजार में गिरावट देखी गई थी। जब सेंसेक्स 262.96 अंक यानि कि 0.44% की गिरावट के साथ 59,456.78 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 97.90 अंक यानि कि 0.55% की गिरावट के साथ 17,718.35 के स्तर पर बंद हुआ था।