बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 517 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी

ओपनिंग बेल बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 517 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-05-05 04:27 GMT
बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 517 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
हाईलाइट
  • निफ्टी 157 अंक की उछाल के साथ 16
  • 835 पर खुला
  • सेंसेक्स 517 अंक की बढ़त के साथ 56
  • 186 पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (05 मई 2022, गुरुवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 517 अंक यानी कि 0.93 फीसदी की बढ़त के साथ 56,186 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 157 अंक यानी कि 0.94 फीसदी की उछाल के साथ 16,835 के स्तर पर खुला। 

शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1610 शेयरों में तेजी देखने को मिली है, वहीं 395 शेयरों में गिरावट आई है जबकि 60 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (04 मई 2022, बुधवार) बाजार  बढ़त के साथ खुला था। सेंसेक्स 64 अंक की बढ़त के साथ 57039.68 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 24 अंक की तेजी के साथ 17,093 के स्तर पर खुला था। 

ये भी पढ़ें:- आपकी जेब पर बढ़ा भार या मिली राहत? टंकी फुल करवाने से पहले यहां चेक करें लेटेस्ट दाम

जबकि शाम को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 1306.96 अंक टूटकर 55,669.03 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 391.50 अंक की गिरावट के साथ 16,677.60 के स्तर पर बंद हुआ था।   
 

Tags:    

Similar News