बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स में 200 अंक की तेजी, निफ्टी भी चढ़ा
ओपनिंग बेल बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स में 200 अंक की तेजी, निफ्टी भी चढ़ा
- निफ्टी 77 अंक की तेजी के साथ 17716 पर खुला
- सेंसेक्स 220 अंकों की बढ़त के साथ 59255 पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (08 अप्रैल, शुक्रवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 220 अंकों यानी कि 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 59255 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी निफ्टी सूचकांक 77 अंक यानी कि 0.43 फीसदी की तेजी के साथ 17716 के स्तर पर खुला।
ये भी पढ़ें:- चुनाव के बाद 10 रुपए से अधिक तक बढ़े पेट्रोल के दाम, जानें आज कितना बढ़ा आपकी जेब पर भार
बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (07 अप्रैल, गुरुवार) बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 309 अंकों की गिरावट के साथ 59,301 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी सूचकांक 79 अंक टूटकर 17728 के स्तर पर खुला था।
जबकि शाम को भी बातार गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 575 अंकों की गिरावट के साथ 59,035 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी सूचकांक 151 अंक टूटकर 17,665 के स्तर पर बंद हुआ था।