सपाट स्तर पर खुला बाजार, सेंसेक्स 250 अंक लुढ़का, निफ्टी भी फिसला
ओपनिंग बेल सपाट स्तर पर खुला बाजार, सेंसेक्स 250 अंक लुढ़का, निफ्टी भी फिसला
- निफ्टी सूचकांक 5 अंक ऊपर 18058 के स्तर पर खुला
- सेंसेक्स 20 अंक की गिरावट के साथ 60
- 786.07 पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (05 अप्रैल, मंगलवार) सपाट स्तर पर खुला। इस दौरान सेंसेक्स में मामूली गिरावट और निफ्टी में हल्की बढ़त देखने को मिली। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 20 अंक यानी कि 0.03 फीसदी गिरावट के साथ 60,786.07 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी निफ्टी सूचकांक 5 अंक यानी कि 0.03 फीसदी ऊपर 18058 के स्तर पर खुला। बाजार खुलने के तुरंत बाद निफ्टी में भी गिरावट देखी गई। इस दौरान करीब 1795 शेयरों में तेजी देखी गई, 366 शेयरों में गिरावट आई है और 67 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें:- चुनाव के बाद अब तक 9.20 रुपए तक महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आज कितनी बढ़ी कीमत
बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (04 अप्रैल, सोमवार) बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी। इस दौरान सेंसेक्स 839 अंकों की बढ़त के साथ 59,764.13 पर खुला था। वहीं निफ्टी सूचकांक 224 अंकों की तेजी के साथ 17,895 के स्तर पर खुला था।
वहीं शाम को बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई थी। इस दौरान सेंसेक्स 1335 की तेजी के साथ 60,612 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी सूचकांक 83 अंकों की बढ़त के साथ 18,053 के स्तर पर बंद हुआ था।