Share Market: जबरदस्त लिवाली से 5वें सत्र में बाजार रहा गुलजार, 1 फीसदी चढ़े सेंसेक्स, निफ्टी
Share Market: जबरदस्त लिवाली से 5वें सत्र में बाजार रहा गुलजार, 1 फीसदी चढ़े सेंसेक्स, निफ्टी
- जबरदस्त लिवाली से 5वें सत्र में बाजार रहा गुलजार
- 1 फीसदी चढ़े सेंसेक्स
- निफ्टी (राउंडअप)
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मजबूत विदेशी संकेतों और घरेलू कारकों से घरलू शेयर बाजार मंगलवार को लगातार पांचवें सत्र में गुलजार रहा। जोरदार लिवाली आने से सेंसेक्स और निफ्टी में एक फीसदी से ज्यादा की तेजी रही। सेंसेक्स ने 511 अंकों की बढ़त बनाई जबकि निफ्टी 11,162 के ऊपर बंद हुआ।
सेंसेक्स के शेयरों में पावरग्रिड में सबसे ज्यादा छह फीसदी की तेजी रही जबकि सबसे ज्यादा गिरावट वाला शेयर बजाज फाइनेंस रहा जिसमें चार फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई।
सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 511.34 अंक यानी 1.37 फीसदी चढ़कर 37930.33 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 140.05 अंकों यानी 1.27 फीसदी की उछाल के साथ 11,162.25 पर ठहरा।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र की क्लोजिंग के मुकाबले 404.62 अंकों की बढ़त के साथ 37,823.61 पर खुला और 37,990.55 तक उछला जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 37,742.05 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र की क्लोजिंग के मुकाबले 103.90 अंकों की तेजी के साथ 11,126.10 पर खुला और 11,179.55 तक उछला जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,113.25 रहा।
हालांकि बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 30.58 अंकों यानी 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 13,623.68 पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप सूचकांक पिछले सत्र से 31.30 अंकों यानी 0.24 फीसदी की तेजी के साथ 12,946.57 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 शेयरों में तेजी रही जबकि 11 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में पावरग्रिड (6.14 फीसदी), मारुति (4.13 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (4.41 फीसदी), एचडीएफसी (4.36 फीसदी) और कोटक बैंक (3.04 फीसदी) शामिल रहे।
सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में बजाज फाइनेंस (4.31 फीसदी), बजाज फिनसर्व (3.58 फीसदी), एशियन पेंट (1.62 फीसदी), भारतीय एयरटेल (1.39 फीसदी) और सनफार्मा (1.36 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई के 19 सेक्टरों में से 15 सेक्टरों मंे तेजी रही जबकि चार सेक्टरों के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों में एनर्जी (2.74 फीसदी), तेल व गैस (2.71 फीसदी), बैंक इंडेक्स (2.71 फीसदी), रियल्टी (2.03 फीसदी) और बैंक पावर (1.96 फीसदी) शामिल रहे। बीएसई के जिन चार सेक्टरों में गिरावट रही उनमें टेलीकॉम (1.85 फीसदी), एफएमसीजी (0.72 फीसदी), हेल्थकेयर (0.60 फीसदी) और टेक (0.06 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई पर कुल 3,089 शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1,528 शेयरों में तेजी रही जबकि 1,377 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। कारोबार के आखिर में 184 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।
विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से एनर्जी और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त तेजी रही।