फिर बड़ी पेट्रोल- डीजल की कीमतें, जानें आज के लेटेस्ट दाम
फ्यूल प्राइज फिर बड़ी पेट्रोल- डीजल की कीमतें, जानें आज के लेटेस्ट दाम
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में पेट्रोल- डीजल (Petrol- diesel) की बेतहाशा बढ़ती कीमतें लोगों को रुलाने लगी हैं। आमजन के घर का बजट इन आसमानी कीमतों ने बिगाड़ दिया है। लेकिन हैरानी इस बात की कि, इस पर किसी सरकार का काबू नहीं है। ईंधन पर भारीभरकम टैक्स लगाकर अपना खजाना भरने वाली केंद्र और राज्य सरकारें इस महंगाई को रोकने का कोई प्रयास करना नहीं चाहतीं! यही कारण है कि जब पेट्रोल- डीजल को जीएसटी में शामिल करने पर चर्चा हुई, तो राज्य सरकारों ने भी इसका विरोध किया।
फिलहाल, भारतीय तेल विपणन कंपनियों (IOC, HPCL BPCL) ने आज (30 अक्टूबर, शनिवार) एक बार फिर पेट्रोल की कीमत में 31 से 44 पैसे और डीजल के रेट में 33 से 37 पैसे की बढ़ोतरी कर दी है। ऐसे में सबसे ऊंची दरों पर पेट्रोल बेचने का तमगा हासिल करने वाले मध्य प्रदेश में परेशानी और भी बढ़ गई है। यहां अनूपपुर जिले में पेट्रोल 121.13 और बालाघाट में 120.21 रुपए प्रति लीटर हो गया है। आइए जानते हैं आज की कीमतें...
टाटा स्टील के कर्मचारी अब अपनी संतानों और आश्रितों को ट्रांसफर कर सकेंगे नौकरी
पेट्रोल की कीमत
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 108.99 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 114.81 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। बात करें कोलकाता की तो यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 109.46 रुपए चुकाना होंगे। जबकि चैन्नई में पेट्रोल 105.74 रुपए और भोपाल में 117.44 प्रति लीटर उपलब्ध होगा।
डीजल की कीमत
दिल्ली में डीजल की कीमत 97.72 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में डीजल 105.86 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में आपको एक लीटर डीजल 100.84 रुपए में उपलब्ध होगा। जबकि चैन्नई में एक लीटर डीजल के लिए आपको 101.92 रुपए और भोपाल में 106.89 रुपए चुकाना होंगे।
सरकार चावल की भूसी के तेल का उत्पादन बढ़ाने के लिए कर रही काम
ऐसे जानें अपने शहर में ईंधन की कीमत
पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।