पेट्रोल- डीजल की कीमतें आमजन की जेब पर बढ़ा रहीं भार, सरकार रोकने में नाकाम

ईंधन कीमत पेट्रोल- डीजल की कीमतें आमजन की जेब पर बढ़ा रहीं भार, सरकार रोकने में नाकाम

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-27 03:39 GMT
पेट्रोल- डीजल की कीमतें आमजन की जेब पर बढ़ा रहीं भार, सरकार रोकने में नाकाम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय तेल विपणन कंपनियां (IOC, HPCL BPCL) पेट्रोल- डीजल (Petrol- diesel) के दाम में निरंतर बेतहाशा वृद्धि कर रही हैं। इससे आम आदमी की हालत खराब है, लेकिन इस महंगाई को रोक पाने में सरकार नाकाम ही नजर आ रही है। केंद्र और राज्य सरकारों के भारी टैक्स में कमी लाकर ईंधन के दाम कम किए जा सकते हैं, लेकिन दोनों ही सरकारें ऐसा नहीं चाहतीं। लिहाजा आमजन की जेब पर भार बढ़ता जा रहा है। हालत यह कि मध्य प्रदेश में पेट्रोल 119 रुपए के पार जा पहुंंचा है। वहीं देश के कर्ई अन्य राज्यों में भी पेट्रोल 110 रुपए के पार हो गया है। 

फिलहाल बात करें आज (27 अक्टूबर, बुधवार) की तो, पेट्रोल और डीजल दोनों के ही दाम में एक बार फिर से आग लगी है। दोनों ही ईंधन के दाम 35 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ा दिए गए हैं। बढ़ती हुई कीमतों का कारण कच्चे तेल में तेजी बताई जाती है। लेकिन अगस्त माह में जब इसी कच्चे तेल की कीमतों में जबरदस्त गिरावट आई तो इन्हीं सरकारी तेल कंपनियों (IOC, HPCL BPCL) ने सिर्फ 65 पैसा कम करने के लिए 55 दिन का समय लगा दिया था। आइए जानते हैं आज के रेट...

टाटा स्टील के कर्मचारी अब अपनी संतानों और आश्रितों को ट्रांसफर कर सकेंगे नौकरी 

पेट्रोल की कीमत
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 107.94 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 113.76 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। बात करें कोलकाता की तो यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 108.41 रुपए चुकाना होंगे। जबकि चैन्नई में पेट्रोल 104.70 रुपए और भोपाल में 116.58 प्रति लीटर उपलब्ध होगा।       

डीजल की कीमत
दिल्ली में डीजल की कीमत 96.68 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में डीजल 104.71 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में आपको एक लीटर डीजल 99.75 रुपए में उपलब्ध होगा। जबकि चैन्नई में एक लीटर डीजल के लिए आपको 100.89 रुपए और भोपाल में 105.97 रुपए चुकाना होंगे।

सरकार चावल की भूसी के तेल का उत्पादन बढ़ाने के लिए कर रही काम 

सरकारों का भारी भरकम टैक्स
आपको बता दें कि पेट्रोल- डीजल की कीमतों में केंद्र और राज्य सरकारों का भारीभरकम टैक्स भी शामिल होता है। जो आमजनता की जेब ढीली करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा। दरअसल सरकारें अपना घाटे की आशंका के चलते इसे कम करना नहीं चाहतीं। जीएसटी की बैठक में यह हालात देखने को मिले थे, जब कई राज्य सरकारों ने पेट्रोल- डीजल को जीएसटी में लाने का विरोध जता दिया था।

ऐसे जानें अपने शहर में ईंधन की कीमत
पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

 

 

 

Tags:    

Similar News