आज कितना सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल? ऐसे जानें आपके शहर के लेटेस्ट रेट
वाहन ईंधन कीमत आज कितना सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल? ऐसे जानें आपके शहर के लेटेस्ट रेट
- डीजल के रेट में नहीं हुआ फेरबदल
- पेट्रोल के दाम में नहीं हुआ बदलाव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय तेल विपणन कंपनियों (Oil Companies) ने आज (26 मई 2022, गुरुवार) की पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की ताजा कीमतें जारी कर दी हैं। जिसके अनुसार, ईंधन के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 21 मई को केंद्र सरकार द्वारा वाहन ईंधन पर एक्साइज ड्यूटी को कम किया गया था जिसके बाद पेट्रोल 9.5 रुपए और डीजल 7 रुपए प्रति लीटर तक सस्ता हो गया था। इसके बाद से दाम स्थिर बने हुए हैं।
आपको बता दें कि, वाहन ईंधन के दाम में केंद्र यानी मोदी सरकार द्वारा टैक्स में कमी के चलते कम हुए हैं, वहीं बात करें तेल कंपनियों की तो करीब 47 दिनों से कंपनियों ने कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। इससे पहले ऐसी स्थिति चुनाव के दौरान देखने को मिली थी। फिलहाल जानते हैं आज के दाम...
ये भी पढ़ें:- झुनझुनवाला के निवेश वाली आकाशा एयर की पहली झलक सार्वजनिक, जल्द होगी लॉन्च
पेट्रोल की कीमत
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं आर्थिक राजधानी में पेट्रोल 111.35 रुपए प्रति लीटर जा पहुंचा है। इसी तरह कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल के लिए 106.03 रुपए चुकाना होंगे। जबकि चैन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपए प्रति लीटर है।
डीजल की कीमत
बात करें डीजल की तो दिल्ली में कीमत 89.62 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में एक लीटर डीजल 97.28 रुपए में उपलब्ध होगा। कोलकाता में डीजल 92.76 प्रति लीटर है। जबकि चेन्नई में डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर है।
ये भी पढ़ें:- कच्चे माल की किल्लत के बीच बैटरी बाजार 2030 तक हो सकता है 168 अरब डॉलर के पार
ऐसे जानें अपने शहर में ईंधन की कीमत
पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।