पेट्रोल-डीजल के दाम में हुई जबरदस्त बढ़ोतरी, जानें आज की कीमतें
ईंधन कीमत पेट्रोल-डीजल के दाम में हुई जबरदस्त बढ़ोतरी, जानें आज की कीमतें
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। हालात यह कि कई शहरों में पेट्रोल 117 रुपए के पार जा पहुंचा है। वहीं एक लीटर डीजल के लिए 100 रुपए तक चुकाना पड़ रहे हैं। ऐसे में आमजन की परेशानी बढ़ती जा रही है। लेकिन केंद्र और राज्य सरकारें इस महंगाई पर रोक लगाने के लिए कोई भी हस्तक्षेप करने बच रही हैं।
बात करें आज (21 अक्टूबर, गुरुवार) की तो भारतीय तेल विपणन कंपनियों (IOC, HPCL BPCL) ने पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों में फिर से जबरदस्त बढ़ोतरी की है। पेट्रोल के दाम में 35 पैसे प्रत लीटर तक की वृद्धि की गई है। वहीं डीजल के रेट में भी 35 पैसे तक का इजाफा किया गया है। आइए जानते हैं आज की कीमतें...
मौद्रिक दंड: आरबीआई ने 2 भुगतान प्रणाली ऑपरेटरों पर जुर्माना लगाया
पेट्रोल की कीमत
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 106.54 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 112.44 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। बात करें कोलकाता की तो यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 107.11 रुपए चुकाना होंगे। जबकि चैन्नई में पेट्रोल 103.61 रुपए और भोपाल में 115.17 प्रति लीटर उपलब्ध होगा।
डीजल की कीमत
दिल्ली में डीजल की कीमत 95.27 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में डीजल 103.26 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में आपको एक लीटर डीजल 98.38 रुपए में उपलब्ध होगा। जबकि चैन्नई में एक लीटर डीजल के लिए आपको 99.59 रुपए और भोपाल में 104.52 रुपए चुकाना होंगे।
सन मोबिलिटी ने ऊर्जा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी विटोल से जुटाए 50 मिलियन डॉलर
सरकारों का भारी भरकम टैक्स
आपको बता दें कि पेट्रोल- डीजल की कीमतों में केंद्र और राज्य सरकारों का भारीभरकम टैक्स भी शामिल होता है। जो आमजनता की जेब ढीली करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा। दरअसल सरकारें अपना घाटे की आशंका के चलते इसे कम करना नहीं चाहतीं। जीएसटी की बैठक में यह हालात देखने को मिले थे, जब कई राज्य सरकारों ने पेट्रोल- डीजल को जीएसटी में लाने का विरोध जता दिया था।
ऐसे जानें अपने शहर में ईंधन की कीमत
पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।