पेट्रोल- डीजल हो सकता है सस्ता! आज दाम में नहीं हुआ कोई बदलाव

ईंधन कीमत पेट्रोल- डीजल हो सकता है सस्ता! आज दाम में नहीं हुआ कोई बदलाव

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-17 03:27 GMT
पेट्रोल- डीजल हो सकता है सस्ता! आज दाम में नहीं हुआ कोई बदलाव
हाईलाइट
  • डीजल की कीमत भी स्थिर बनी हुई हैं
  • पेट्रोल की कीमत में नहीं कोई बदलाव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पेट्रोल- डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतें इन दिनों आसमान पर हैं। हालांकि सितंबर माह की शुरुआत से अब तक इनके दाम में बढ़ोतरी नहीं हुई है। बावजूद इसके देश के करीब 19 से अधिक राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए से अधिक चुकाना पड़ रही है। वहीं डीजल की कीमत भी शतक के करीब ही है। हालांकि आज शुक्रवार को वस्तु एवं सेवा कर कौंसिल की अहम बैठक हो ने जा रही है। इसको लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि यह बैठक आमजन को राहत देने वाली हो सकती है। 

दरअसल, इस बैठक में पेट्रोल एवं डीजल को जीएसटी के दायरे में रखे जाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। फिलहाल बात करें आज (17 सितंबर, शुक्रवार) की तो, भारतीय तेल विपणन कंपनियों (IOC, HPCL BPCL) ने ईंधन की कीमत में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है। आखिरी बार बीते रविवार को पेट्रोल की कीमत में 13 से 15 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 14 से 15 पैसे प्रति लीटर की मामूली कटौती की गई थी। आइए जानते हैं आज के दाम...

खुदरा महंगाई दर अगस्त में घटकर 5.30% पर पहुंची, दिखी मामूली गिरावट

पेट्रोल की कीमत
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.34 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 107.39 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। बात करें कोलकाता की तो यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 101.72 रुपए चुकाना होंगे। जबकि चैन्नई में पेट्रोल 99.08 रुपए प्रति लीटर में उपलब्ध होगा।

डीजल की कीमत
दिल्ली में डीजल की कीमत 88.77 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में डीजल 96.33 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में आपको एक लीटर डीजल 91.84 रुपए में उपलब्ध होगा। जबकि चैन्नई में एक लीटर डीजल के लिए आपको 93.38 रुपए चुकाना होंगे। 

आरबीआई ने केवाईसी अपडेट की आड़ में धोखाधड़ी के खिलाफ चेतावनी दी

ऐसे जानें अपने शहर में ईंधन की कीमत
पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं BPCL उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

 

Tags:    

Similar News