सरकारी तेल कंपनियां आमजन पर मेहरबान, नहीं बढ़ा रहीं पेट्रोल- डीजल के दाम

चुनाव का असर सरकारी तेल कंपनियां आमजन पर मेहरबान, नहीं बढ़ा रहीं पेट्रोल- डीजल के दाम

Bhaskar Hindi
Update: 2021-11-13 04:23 GMT
सरकारी तेल कंपनियां आमजन पर मेहरबान, नहीं बढ़ा रहीं पेट्रोल- डीजल के दाम
हाईलाइट
  • डीजल के रेट आज भी स्थिर बने हुए हैं
  • पेट्रोल की कीमत में नहीं हुआ बदलाव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में पेट्रोल (Petrol) और डीजल (diesel) की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी करने वाली तेल विपणन कंपनियों (IOC, HPCL BPCL) इन​ दिनों राहत देने में लगी हैं। आज (13 नवंबर, शनिवार) लगातार नौवां दिन है जब ईंधन के भाव में कोई बदलाव नहीं किया गया है। माना जा रहा है यह मेहरबानी चुनाव के चलते है, यही कारण है कि जो सरकारी तेल कंपनियां कल तक कच्चे तेल की कीमतों पर निर्भर रहकर ईंधन के दाम में आ लगा रही थीं। वही कं​पनियां अब राहत देने में जुट गई हैं।

हालांकि, यह पहली बार नहीं है, पहले भी चुनाव के दौरान करीब 2 माह तक पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर रखी गई थीं। लेकिन चुनाव निकलते ही भारी भरकम बढ़ोतरी देखने को मिली। हालात यह कि आम आदमी त्रस्त हो गया और दाम आसमान छूते रहे। लेकिन तेल कंपनियां कच्चे तेल का हवाला देकर लगातार रेट बढ़ाती रहीं और सरकार भी तेल कंपनियों की हां में हां मिलाकर इसमें हस्तक्षेप करने से बचती दिखाई दीं।

पेटीएम का आईपीओ अब तक 1.33 गुना ओवर सब्सक्राइब हुआ, आधा दिन बाकी

चुनाव के चलते मिल रही राहत
बता दें कि, अगले साल की शुरुआत में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में चुनावी फिजा बहते ही ना सिर्फ केंद्र और राज्य सरकारों ने वैट में कटौती कर आमजन को राहत दी। बल्कि सरकारी तेल कंपनियां भी पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार स्थिरता बनाए हुए हैं।कीमतों में कटौती और ठहराव से पहले, पिछले 47 दिनों में से 30 बार डीजल की कीमतों में वृद्धि हुई। 

पेट्रोल की कीमत
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। बात करें कोलकाता की तो यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 104.67 रुपए चुकाना होंगे। जबकि चैन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपए और भोपाल में 107.23 प्रति लीटर उपलब्ध होगा।       

क्रिप्टो मार्केट कैप पहली बार 3 ट्रिलियन डॉलर के निशान पर पहुंचा

डीजल की कीमत
दिल्ली में डीजल की कीमत 86.67 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में डीजल 94.14 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में आपको एक लीटर डीजल 89.79 रुपए में उपलब्ध होगा। जबकि चैन्नई में एक लीटर डीजल के लिए आपको 91.43 रुपए और भोपाल में 90.87 रुपए चुकाना होंगे।

 

 

 

Tags:    

Similar News