बढ़ गई कीमत या मिली राहत, यहां जानें आपके शहर के लेटेस्ट दाम
पेट्रोल-डीजल रेट बढ़ गई कीमत या मिली राहत, यहां जानें आपके शहर के लेटेस्ट दाम
- डीजल के रेट में कोई फेरबदल नहीं हुआ
- पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में महंगाई लगभग चरम सीमा पर पहुंच गई है। रोजमर्रा की वस्तुओं के महंगे होने से घर का बजट बिगड़ने लगा है। इसका एक प्रमुख कारण पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों का 100 रुपए प्रति लीटर के बाहर जाना भी है। क्योंकि ईंधन के महंगे होने से भाड़ा अधिक लगने से उसका प्रभाव फल, सब्जी और अन्य सामग्री पर भी पड़ा है। फिलहाल भारतीय तेल विपणन कंपनियों (Oil Companies) ने बीते एक माह से वाहन ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।
बात करें आज (10 मई 2022, मंगलवार) की तो स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है। दाम ना ही बढ़ाए गए और घटने की संभावना दूर दूर तक नहीं है। भाव में स्थिरता के बावजूद देश के कई शहरों में पेट्रोल 120 रुपए के पार मिल रहा है, जबकि डीजल भी शतक लगा चुका है। मप्र के भोपाल में पेट्रोल की कीमत 118.07 रुपए और डीजल के दाम 101.09 रुपए प्रति लीटर हैं। आइए जानते हैं देश के महानगरों में ईंधन की कीमतें...
ये भी पढ़ें:- नई महिन्द्रा स्कॉर्पियो कब होगी लॉन्च? यूजर के सवाल पर आनंद महिन्द्रा ने दिया ये जवाब
पेट्रोल की कीमत
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं आर्थिक राजधानी में पेट्रोल 120.51 रुपए प्रति लीटर जा पहुंचा है। इसी तरह कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल के लिए 115.12 रुपए चुकाना होंगे। जबकि चैन्नई में पेट्रोल 110.85 रुपए प्रति लीटर है।
डीजल की कीमत
बात करें डीजल की तो दिल्ली में कीमत 96.67 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में एक लीटर डीजल 104.77 रुपए में उपलब्ध होगा। कोलकाता में डीजल 99.83 प्रति लीटर है। जबकि चेन्नई में डीजल 100.94 रुपए प्रति लीटर है।
ये भी पढ़ें:- टीआरक्यू के तहत अमेरिका को अतिरिक्त 2,051 टन चीनी निर्यात करने पर केंद्र ने लगाई मुहर
ऐसे जानें अपने शहर में ईंधन की कीमत
पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।