छह दिन बाद मिली राहत, मप्र में पेट्रोल 121 के पार, ऐसे जानें अपने शहर के दाम

फ्यूल प्राइज छह दिन बाद मिली राहत, मप्र में पेट्रोल 121 के पार, ऐसे जानें अपने शहर के दाम

Bhaskar Hindi
Update: 2021-11-03 03:24 GMT
छह दिन बाद मिली राहत, मप्र में पेट्रोल 121 के पार, ऐसे जानें अपने शहर के दाम
हाईलाइट
  • आज पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर रखे गए हैं
  • डीजल की कीमत भी 110 रु के पार जा पहुंची
  • मप्र के अनूपपुर में 121 रु के पार पहुंचा पेट्रोल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में पेट्रोल- डीजल (Petrol- diesel) की बेतहाशा बढ़की कीमतों से 6 दिन बाद राहत मिली है। इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार आज (03 नवंबर, बुधवार) वाहन ईंधन के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। बता दें कि, भारतीय तेल विपणन कंपनियां (IOC, HPCL BPCL) एक दो दिन की राहत देने के बाद लगातार कीमतों को बढ़ा रही हैं। हैरानी की बात यह कि जनता से कई तरह के दावे करने और खुद को जनसेवक बताने वाली राज्य सरकारें अपना टैक्स कम करने को तैयार नहीं है, जिससे कि आमजन को राहत मिल सके। 

कल (02 नवंबर,मंगलवार) पेट्रोल की कीमत में 35 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी, हालांकि डीजल के दाम स्थिर रखे गए थे। कीमतों में इस बेतहाशा बढ़ोतरी का कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में तेजी आना बताया जा रहा है। हालांकि ये बात अलग है कि जब इसी कच्चे तेल में भारी गिरावट होती है, तो सरकारी तेल कंपनियां 30 से 50 पैसे कम करने के लिए भी महीनेभर से अधिक का समय लगा देती हैं।

भारत ने 2021 की तीसरी तिमाही में कोका-कोला इंक के लिए मजबूत विकास संख्या की दर्ज 

शहर

पेट्रोल कीमत  

डीजल कीमत 

भोपाल (मप्र)

118.83 रु. प्रति लीटर

107.90 रु. प्रति लीटर

अनूपपुर (मप्र)

121.44 रु. प्रति लीटर

110.58 रु. प्रति लीटर

बालाघाट (मप्र)

121.55 रु. प्रति लीटर

110.42 रु. प्रति लीटर

दिल्ली

110.04 रु. प्रति लीटर

98.42 रु. प्रति लीटर

मुंबई

115.85 रु. प्रति लीटर

106.62 रु. प्रति लीटर

कोलकाता

110.49 रु. प्रति लीटर

101.56 रु. प्रति लीटर

चैन्नई

106.66 रु. प्रति लीटर

102.59 रु. प्रति लीटर

अगले एक साल में सोने की कीमत 52-53 हजार रुपये तक पहुंचने की उम्मीद-एमओएफएस 

रोज अपडेट होती है पेट्रोल-डीजल की कीमत
विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं।

ऐसे जानें अपने शहर में ईंधन की कीमत
पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

 

 

 

Tags:    

Similar News