पेट्रोल- डीजल की कीमतों ने आपकी जेब पर कितना बढ़ाया भार, यहां जानें लेटेस्ट रेट
ईंधन कीमत पेट्रोल- डीजल की कीमतों ने आपकी जेब पर कितना बढ़ाया भार, यहां जानें लेटेस्ट रेट
- डीजल के रेट में कोई फेरबदल नहीं हुआ
- पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की बढ़ती कीमतों से इन दिनों निजात मिली हुई है। भारतीय तेल विपणन कंपनियों (Oil Companies) ने बीते 26 दिनों से वाहन ईंधन के रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। 27 वें दिन (03 मई 2022, मंगलवार) भी यह राहत जारी है, हालांकि इस राहत का कोई खास असर आमजन की जेब पर नहीं पड़ा। दरअसल, देश के कई शहरों में पेट्रोल अब भी 120 रुपए के पार बिक रहा है, देश का दिल कहा जाने वाला मप्र भी इससे अछूता नहीं है। यहां अनूपपुर और बालाघाट जिले में पेट्रोल की कीमत 120 के पार हैं।
राजधानी भोपाल की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत 118.07 रुपए प्रति लीटर है और डीजल के दाम 101.09 रुपए प्रति लीटर हैं। जबकि इंदौर में पेट्रोल 118.26 रुपए प्रति लीटर और डीजल 101.29 रुपए प्रति लीटर है। आइए जानते हैं देश के महानगरों में ईंधन की कीमतें...
ये भी पढ़ें:- जीएसटी परिषद की बैठक पांच मई को मुआवजा उपकर की अवधि बढ़ाने पर होगी चर्चा
पेट्रोल की कीमत
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं आर्थिक राजधानी में पेट्रोल 120.51 रुपए प्रति लीटर जा पहुंचा है। इसी तरह कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल के लिए 115.12 रुपए चुकाना होंगे। जबकि चैन्नई में पेट्रोल 110.85 रुपए प्रति लीटर है।
डीजल की कीमत
बात करें डीजल की तो दिल्ली में कीमत 96.67 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में एक लीटर डीजल 104.77 रुपए में उपलब्ध होगा। कोलकाता में डीजल 99.83 प्रति लीटर है। जबकि चेन्नई में डीजल 100.94 रुपए प्रति लीटर है।
ये भी पढ़ें:- कोयला संकट गहराया, दो दिन का स्टॉक बचा - मेट्रो, अस्पतालों की बिजली हो सकती है बाधित
ऐसे जानें अपने शहर में ईंधन की कीमत
पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।