सेंसेक्स 237 अंक ऊपर बंद हुआ, निफ्टी 15,300 के पार पहुंचा
क्लोजिंग बेल सेंसेक्स 237 अंक ऊपर बंद हुआ, निफ्टी 15,300 के पार पहुंचा
- निफ्टी 56.65 अंक की बढ़त के साथ 15
- 350.15 पर बंद हुआ
- सेंसेक्स 237.42 अंक की बढ़त के साथ 51
- 597.84 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (20 जून, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 237.42 अंक यानी कि 0.46% की बढ़त के साथ 51,597.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 56.65 अंक यानी कि 0.37% बढ़त के साथ 15,350.15 के स्तर पर बंद हुआ।
जबकि बैंक निफ्टी 58 अंक यानी 0.18 % गिर 32684.80 पर रहा। बीएसई मिड कैप तथा बीएसई स्माल कैप में दुर्बलता जारी रही तथा दोनों सूचकांक क्रमशः 1.39 प्रतिशत तथा 2.95 प्रतिशत हानि में रहे। क्षेत्र विशेष में निफ्टी एफएमसीजी, कंजम्प्शन एवं आईटी हरे रहे जबकि निफ्टी मेटल, निफ्टी आयल एवं गैस, सीपीएसई प्रत्येक में 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखी गयी।
निफ्टी के शेयरों में हिन्द लिवर, एचडीएफसी एवं ब्रिटानिया सबसे अधिक
बढ़े जबकि ओएनजीसी, टाटा स्टील, यूपीएल सर्वाधिक गिरे। इंडिया विक्स 1.52प्रतिशत ठंडा पड़ा एवं 22.41 पर बंद हुआ। तकनीकी रुप से निफ्टी ने दैनिक आधार पर बुलिश कैंडल बनाया है। वॉल्यूम प्रोफाइल के अनुसार 15150 का स्तर निफ्टी के लिए एक तात्कालिक सपोर्ट का कार्य कर सकता है। मोमेन्टम संकेतक एमएसीडी तथा आरएसआई दैनिक आधार पर ओवेरसोल्ड क्षेत्र से बाहर आने के लिए अभी भी संघर्ष कर रहे हैं। टाइम सायकल के आवरली चार्ट के आधार पर बाजार 24 जून तक उतारचढ़ाव भरा रहा सकता है।
दैनिक समयाविधि प्रारूप में लोअर बोलिंगर बैंड छोटी पुलबक रैली का संकेत दे रहा है।निफ्टी 15120 पर सपोर्ट ले सकता है, उसके बाद 15050 पर सपोर्ट है। तेजी की चाल आने पर 15750 एक तात्कालिक अवरोध है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32000 तथा अवरोध 33550 है। कुलमिला कर कुछ सेक्टर में क्रमशः तेजी दिख सकती है। हालांकि आने वाले दिनों में उछाल पर बिक्री की सलाह है जबतक निफ्टी 15800 को नही पार करता है।
ओम मेहरा
रिसर्च एसोसिएट
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India