सेंसेक्स 214 अंक ऊपर, निफ्टी 17,400 के करीब बंद

क्लोजिंग बेल सेंसेक्स 214 अंक ऊपर, निफ्टी 17,400 के करीब बंद

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-03 11:10 GMT
सेंसेक्स 214 अंक ऊपर, निफ्टी 17,400 के करीब बंद
हाईलाइट
  • निफ्टी 42.70 अंक की बढ़त के साथ 17
  • 388.15 पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 214.17 बढ़कर 58
  • 350.53 के स्तर पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे  दिन ( 03 अगस्त 2022, बुधवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 214.17 अंक यानी कि 0.37% बढ़कर 58,350.53 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 42.70 अंक यानी कि 0.25% की बढ़त के साथ 17,388.15 के स्तर पर बंद हुआ।

आरबीआई के द्वारा ब्याज दरों में वृद्धि की संभावना को देखते हुए बाजार माध्यम तथा लघु अवधि में उतार- चढ़ाव से भरे रह सकते हैं। एनएसइ मिड कैप तथा एनएसई स्माल कैप में कुछ लाभ ले लेने की प्रवृति दिखी तथा दोनों  क्रमशः 0.70 एवं 0.51 प्रतिशत फिसले। क्षेत्र विशेष में निफ्टी आईटी तथा निफ्टी आयलएंडगैस हरे रहे जबकि निफ्टी ऑटो, रियलिटी, फार्मा लगभग एक प्रतिशत नीचे रहे।

निफ्टी के शेयरों में टेक महिंद्रा, इंफी तथा टाइटन में सर्वाधिक बढ़त रही जबकि सन फार्मा, कोटक बैंक, टाटा मोटर में सबसे अधिक गिरावट रही।तकनीक आधार पर निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर बुलिश कैंडल बनाया है क्योंकि इसने 17300 के महत्वपूर्ण मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर बंद रहने पर सफल रहा है। 

निफ्टी के ओपन इंटरेस्ट आकंडे बता रहे हैं कि कॉल में सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 17500 पर ,फिर 17600 पर है जबकि पुट में सबसे अधिक ओपन इंटेरेस्ट 17000 पर है।कुलमिला कर अगले कुछ सत्रों में निफ्टी के 17100 -17450 के क्षेत्र में समायोजित होने की संभावना है। एक बार 17520 पर टिकने पर 17750 तक की रैली की संभावना है। एमएसीडी तथा आरएसआई जैसे संकेतक दैनिक आधार पर सकारात्मक क्रॉसओवर के साथ ट्रेड कर रहे है जो तेजी का परिचायक है।

बैंक निफ्टी का सपोर्ट 37400 तथा अवरोध 38400 है। कल साप्ताहिक कटान के दिन बड़ा उतारचढ़ाव  सकता है। मार्केट आश्चर्यजनक शक्ति तथा प्रतिरोध दिखा रहा है और कोई भी गिरावट पर स्ट्रिक्ट स्टॉप लॉस के साथ खरीदारी की सलाह है। रुख के विपरीत ट्रेड न करें।

ओम मेहरा
टेक्निकल एसोसिएट्स
चॉइस ब्रोकिंग

Source: Choice India

Tags:    

Similar News