सेंसेक्स 460 अंक गिरा, निफ्टी 17,100 के करीब बंद हुआ
क्लोजिंग बेल सेंसेक्स 460 अंक गिरा, निफ्टी 17,100 के करीब बंद हुआ
- निफ्टी 142.50 अंक फिसलकर 17
- 102.55 पर बंद हुआ
- सेंसेक्स 460.19 अंक टूटकर 57
- 060.87 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (29 अप्रैल 2022, शुक्रवार) दिनभर के उतार- चढ़ाव के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 460.19 अंक यानी कि 0.80% टूटकर 57,060.87 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 142.50 अंक यानी कि 0.83% की गिरावट के साथ 17,102.55 के स्तर पर बंद हुआ।
डेरेवेटिव डेटा लगातार 17300 पर रेसिस्टेन्स दर्शा रहे है। इसी स्तर पर अधिक ओपन इंटरेस्ट पोजीशन देखी जा रही है। इसके बाद 17800 पर बड़ी काल पोजीशन है। पुट में सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 17000 पर है। उसके बाद 17100 पर है। इंडिया विक्स 19.37 पर बंद हुआ। तकनीकी तौर पर निफ्टी मिडिल बोलिंगर बैंड फार्मेशन से फिसला है तथा 21 दिन के ईएमए से नीचे आया है जो आनेवाले दिनों के लिए कमजोरी का संकेत है।
ये भी पढ़ें:- पेट्रोल डीजल के ताजा रेट हुए जारी, जानें आपकी जेब पर बढ़ा भार या मिली राहत
साथ ही, इंडेक्स ने भी दिन के चार्ट पर बियरिश इंगुल्फिंग कैंडल स्टिक पैटर्न बनाया है, जो नियर टर्म में मंदी का संकेत है। हालांकि इंडेक्स अभी भी 50 दिनों के एसएमए पर सपोर्ट ले रहा है तथा स्टॉकस्टिक इंडिकेटर ओवेरसोल्ड जोन के आसपास है। वर्तमान निफ्टी का सपोर्ट 16950 पर एवं रेसिस्टेन्स 17300 पर है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 35700 पर तथा रेसिस्टेन्स 36500 पर है।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी। इस दौरान सेंसेक्स 218 अंक यानी कि 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 57,739 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 60 अंक यानी कि 0.35 फीसदी की उछाल के साथ 17,305 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India