अच्छी शुरुआत के बाद गिरावट पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स- निफ्टी दोनों लुढ़के
क्लोजिंग बेल अच्छी शुरुआत के बाद गिरावट पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स- निफ्टी दोनों लुढ़के
- निफ्टी 25.85 अंक फिसलकर 15
- 782.15 पर बंद हुआ
- सेंसेक्स 136.69 अंक टूटकर 52
- 793.62 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (13 मई 2022, शुक्रवार) गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 136.69 अंक यानी कि 0.26% टूटकर 52,793.62 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 25.85 अंक यानी कि 0.16% की गिरावट के साथ 15,782.15 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं बैंक निफ्टी 410.80 अंकों की हानि के साथ 33121.35 पर बंद हुआ। क्षेत्र विशेष में ऑटो सूचकांक 2.5% बढ़ा। कैपिटल गुड्स, एफमजीसी, फार्मा, आयल एंड गैस सूचकांक में .05-1 % की तेजी रही। निफ्टी एनर्जी,
कमोडिटीज एवं मेटल में सर्वाधिक हानि हुई। टाटा मोटर्स, सन फार्मा, एमएंडएम, आयशर मोटर तथा यूपील में सबसे अधिक लाभ रहा। हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यूस्टील, एन टीपीसी प्रमुख गिरनेवाले शेयर रहे।
तकनीकी रूप से निफ्टी ने साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाया है, जो आनेवाले सत्रों के लिए नीचे की चाल का संकेत देता है। निफ्टी राइजिंग ट्रेंड लाइन पर अवरोध तथा बिकवाली के दबाव का सामना कर रहा है, जो ऊपरी स्तरों पर बिक्री का संकेत है तथा इसके अतिरिक्त हेड एंड सोल्डर नेकलाइन के नीचे बना हुआ है, वो भी आनेवाले सत्रों में गिरावट का संकेत है। हालांकि एमएसीडी एवं स्टॉकिस्टिक नकारात्मक क्रॉसओवर के साथ ट्रेड कर रहे हैं तथा ओवरसोल्ड क्षेत्र में प्रवेश कर चुके हैं।
फिर भी अभी तक ट्रेंड रिवर्सल का कोई संकेत नही है। निफ्टी 15700 पर मजबूत सपोर्ट ले सकता है, ऊपर जाने पर 16100 तात्कालिक अवरोध हो सकता है। 16100 का स्तर पार करने के बाद नई खरीदारी आ सकती है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34000 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 480.23 अंक की बढ़त के साथ 53410.54 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 164.30 अंक यानी कि 1.04% की बढ़त के साथ 15972.30 के स्तर पर खुला था।
पलक कोठारी
रिसर्च एनालिस्ट
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India