शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स में 1041 अंक की बढ़त, निफ्टी 16600 के पार

क्लोजिंग बेल शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स में 1041 अंक की बढ़त, निफ्टी 16600 के पार

Bhaskar Hindi
Update: 2022-05-30 10:55 GMT
शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स में 1041 अंक की बढ़त, निफ्टी 16600 के पार
हाईलाइट
  • निफ्टी 308 अंक की तेजी के साथ 16641.40 के स्तर पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 1041.08 अंक की तेजी के साथ 55
  • 925.74 पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इस सप्ताह के पहले दिन आज लगातार बिकवाली के पश्चात शुरू हुई रिलीफ रैली का दलाल स्ट्रीट ने उत्साह के साथ स्वागत किया।निफ्टी 1.89 प्रतिशत की तेजी के साथ 16641.40 पर बंद हुआ जबकि बैंक निफ्टी ने 0.6 प्रतिशत बढ़ कर 35826.95 पर समाप्ति दी।निफ्टी के भारी भरकम शेयरों ने तेजी में सर्वाधिक योगदान दिया जिससे निफ्टी को 16600 के स्तर के ऊपर रहने में सफलता मिली।

कंज्यूमर तथा निफ्टी रियलिटी क्रमशः 4 प्रतिशत बढ़े।इंडिया विक्स थोड़ा ठंडा हो 20 से नीचे बंद हुआ जो सीमित उतारचढ़ाव का संकेत है।निफ्टी के शेयरों में टाइटन,एम एंड एम तथा निफ्टी में सबसे अधिक तेजी रही जबकि कोटक बैंक,जेएसडब्लू i स्टील एवं सन फार्मा में सर्वाधिक गिरावट देखी गयी।ओपन इंटरेस्ट डेटा में कॉल में सर्वाधिक ओपन   इंटरेस्ट 17000 तथा उसके पश्चात 16800 निफ्टी पर है।पुट में सबसे अधिक इंटरेस्ट 16300 ,फिर 16500 निफ्टी पर है।तकनीकी रूप से,निफ्टी ने रन अवे  गैप के साथ बुलिश कैंडल बनाया है।फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का  सपोर्ट 16200 पर है।बाजार में ट्रेडर्स के लिए खरीदारी का अवसर हो सकता है यदि 16500 का स्तर नही टूटता है।

मिडिल बोलिंगर बैंड के सपोर्ट के कारण आवरली चार्ट में खरीदारी बने रहने की संभावना दिख रही है।आनेवाले दिनों में शेयर विशेष में रुख मार्केट की  चाल निश्चित करेंगे।इसके अतिरिक्त निफ्टी 21 दिनों के डी एम ए के ऊपर बंद हुआ है जो तेजी का संकेत है।

निफ्टी 16500 ,उसके पश्चात 16400 पर सपोर्ट ले  सकता है ।तेजी में 16800 ,फिर 18900 निकट अवधि में अवरोधक हो सकते हैं।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 35100 एवं अवरोध 36600 है।

ओम मेहरा
रिसर्च एसोसिएट
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)

Source: Choice India

Tags:    

Similar News