बाजार में भूचाल, सेंसेक्स 1,158 अंक लुढ़का, निवेशकों के डूबे 5 लाख करोड़
क्लोजिंग बेल बाजार में भूचाल, सेंसेक्स 1,158 अंक लुढ़का, निवेशकों के डूबे 5 लाख करोड़
- निफ्टी 359.10 की गिरावट के साथ 15
- 808.00 पर बंद हुआ
- सेंसेक्स 1
- 158.08 अंक टूटकर 52
- 930.31 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। इस माह के आरंभ से ही मंदड़ियों ने शेयर बाजार में अपना दबदबा जारी रखा है। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (12 मई 2022, गुरुवार) देश का शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1,158.08 अंक यानी कि 2.14% की गिरावट के साथ 52,930.31 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 359.10 अंक यानी कि 2.22% की गिरावट के साथ 15,808.00 के स्तर पर बंद हुआ। मार्केट में इस जबरदस्त गिरावट के चलते एक झटके में निवेशकों के 5 लाख करोड़ रूपए से ज्यादा डूब गए। बाजार में जारी गिरावट की सबसे बड़ी वजह महंगाई पर काबू पाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक सहित दुनियाभर के केंद्रीय बैंको द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी मानी जा रही है।
डॉलर की तुलना में रुपया भी 77.63 के ऐतिहासिक नीचे स्तर पर ट्रेड हुआ। अमेरिकी मुद्रास्फिति के अप्रैल माह में अनुमान से अधिक आने के साथ मुद्रास्फिति की विश्वव्यापी चिंताओं के कारण वैश्विक सूचकांक भी धराशायी हो गए। चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण मांग में कमी की आशंका ने भी किसी शेयर बाजारों में किसी रैली के पुनर्वापसी को पलीता लगा दिया।
दिन के दौरान बैंक निफ्टी में अपेक्षाकृत अधिक बिकवाली देखी गयी।सभी क्ष्रेत्र विशेष लाल बंद हुए। हानि में सर्वाधिक योगदान पीएसयू बैंक एवं निफ्टी मेटल का रहा जो 4 से 5 % गिरे। निफ्टी के शेयरों में केवल विप्रो में अत्यंत साधारण तेजी रही,शेष 49 शेयरों में मंदी रही। एफआईआई मई माह में अभी तक बाजार से 23665 करोड़ रुपये निकाल चुके हैं जो बाजार में स्थायित्व के लिए एक चिंता है। इंडिया विक्स दिन के दौरान 6.45 % उछला एवं 24.27 पर बंद हुआ।
तकनीकी आधार पर निफ्टी ने दैनिक चार्ट में बियरिश कैंडल बनाया है।निफ़्टी का अगला तात्कालिक सपोर्ट 15650 एवं उसके बाद 15500 पर है।16050 रेसिस्टेन्स है। प्रमुख मूविंग एवरेज के नीचे शेयर मूल्यों का होना तेजड़ियों के लिए चिंता का विषय है। आरसीआई एवं एमएसीडी इंडिकेटर ओवेरसोल्ड क्षेत्र में हैं। अतः खरीदारी निफ्टी के 16150 के ऊपर टिकने पर ही की जा सकती है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32500 एवं उसके पश्चात 32000 पर है, रेसिस्टेन्स 34600 पर है।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार भारी गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 589 अंक टूटकर 53,499 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 169 अंक की गिरावट के साथ 15,998 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India