सेंसेक्स 578 अंक उछला, निफ्टी 17,800 के ऊपर बंद हुआ

क्लोजिंग बेल सेंसेक्स 578 अंक उछला, निफ्टी 17,800 के ऊपर बंद हुआ

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-20 12:33 GMT
सेंसेक्स 578 अंक उछला, निफ्टी 17,800 के ऊपर बंद हुआ
हाईलाइट
  • निफ्टी 194.00 ऊपर 17
  • 816.25 के स्तर पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 578.51 अंक बढ़कर 59
  • 719.74 पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (20 सितंबर 2022, मंगलवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 578.51 अंक यानि कि 0.98% बढ़कर 59,719.74 के स्तर पर बंद हुआ। 

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 194.00 यानि कि 1.10% ऊपर 17,816.25 के स्तर पर बंद हुआ।

क्लोजिंग के दौरान बैंकिंग, ऑटो, आईटी, मेटल, फार्मा और रियल्टी सेक्टर के शेयरों तेजी देखने को मिली। वहीं श्रीसीमेंट, ग्रासिम, नेस्ले इंडिया, पावर ग्रिड और कोल इंडिया जैसी कंपनियों के शेयर टॉप लूजर्स की लिस्ट में शामिल रहे। दूसरी ओर अपोलो हॉस्पीटल, सिप्ला, सन फार्मा, आयशर मोटर्स, टाटा स्टील और डॉ रेड्डी जैसी कंपनियों के शेयर टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल रहे। जबकि नेस्ले को छोड़कर सेंसेक्स बेंचमार्क के सभी 29 शेयरों हरे निशान पर बंद हुए।

आपको बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान  सेंसेक्स 549.31 अंक बढ़कर 59690.54 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 164.20 अंक ऊपर 17786.50 के स्तर पर खुला था। 

जबकि बीते कारोबारी दिन (19 सितंबर 2022, सोमवार) बाजार  गिरावट के साथ खुला था और शाम को बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स जहां 300.44 अंक की बढ़त के साथ 59,141.23 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 91.40 अंक की बढ़त के साथ 17,622.25 के स्तर पर बंद हुआ था। 

 

Tags:    

Similar News