सेंसेक्स 545 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,300 के ऊपर बंद हुआ
क्लोजिंग बेल सेंसेक्स 545 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,300 के ऊपर बंद हुआ
- निफ्टी 181.80 अंक की बढ़त के साथ 17
- 340.05 पर बंद हुआ
- सेंसेक्स 545.25 अंक की बढ़त के साथ 58
- 115.50 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। तेजड़ियों के लिए जुलाई के इस वर्ष का सबसे अच्छा माह रहने के पश्चात अगस्त माह के पहले व्यापारिक दिन आज सोमवार को भारतीय शेयर बाजार ने सकारात्मक आरंभ किया तथा सेंसेक्स 0.95 प्रतिशत बढ़ 58111.50 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 1.06 प्रतिशत वृद्वि के साथ 17340.05 पर रहा।
बैंक निफ्टी 1.10 प्रतिशत बढ़ 37903.20 पर बंद हुआ। भारतीय शेयर बाजार के लिए बड़ी सकारात्मक बात एफपीआई का 9 महीने की अनवरत बिकवाली के बाद जुलाई में पुनः खरीदार खरीदार होना है।
तेजी की एक शक्तिशाली लहर के कारण निफ्टी ने दैनिक चार्ट के साथ अन्य सभी महत्वपूर्ण एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज को पार कर लिया है। क्षेत्र विशेष में निफ्टी ऑटो, मीडिया तथा निफ्टी सीपीएसई ने आज की तेजी में लगभग 2-3 प्रतिशत का योगदान दिया है। मंदी की बात करें तो निफ्टी फार्मा में 0.08 प्रतिशत की सामान्य गिरावट रही। निफ्टी के शेयरों में टाटा मोटर, एमएंडएम तथा अडानी पोर्ट में सर्वाधिक बढ़त रही जबकि सन फार्मा, एचडीएफसी लाइफ एवं हिन्दलीवर में सबसे अधिक गिरावट दिखी।
इंडिया विक्स 5.68 प्रतिशत उछल पुनः 17 के स्तर को पार कर गया है।बाजार की चाल लघु अवधि में तेज रह सकती है किन्तु इसके साथ ऊंचे स्तरों पर निवेशकों के द्वारा लाभ ले लेने की भी संभावना है। तकनीकी रूप से निफ्टी 17000 से ऊपर बने रहने में सफल रहता है तो तेजी में और भी तीव्रता दिख सकती है। गिरावट की स्थिति में 17020 निफ्टी का स्तर की रक्षा आवश्यक है।
बैंक निफ्टी का सपोर्ट 37400 है जबकि रेसिस्टेन्स 38500 है। निफ्टी के ओपन इंटेरेस्टन आंकड़ो में कॉल में सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 17500, फिर 17600 पर है जबकि पुट में यह 17200 एवं फिर 17000 पर है। आने वाले सप्ताहों के लिए स्माल कैप तथा टेक्नोलॉजी कम्पनीज पर निवेश की दृष्टि से ध्यान देने की सलाह है। मार्केट में अच्छे फंडामेंटल के छोटे मझौले शेयरों में अच्छा प्रतिफल मिल सकता है क्योंकि बाजार की तेजी स्वीकार्य होती जा रही है,भरोसा बढ़ने लगा है।
ओम मेहरा
टेक्निकल एसोसिएट्स
चॉइस ब्रोकिंग
Source: Choice India