सेंसेक्स 465 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,500 के ऊपर बंद हुआ
क्लोजिंग बेल सेंसेक्स 465 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,500 के ऊपर बंद हुआ
- निफ्टी 127.60 अंक की बढ़त के साथ 17
- 525.10 पर बंद हुआ
- सेंसेक्स 465.14 अंक बढ़कर 58
- 853.07 के स्तर पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (08 अगस्त 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 465.14 अंक यानी कि 0.80% बढ़कर 58,853.07 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 127.60 अंक यानी कि 0.73% की बढ़त के साथ 17,525.10 के स्तर पर बंद हुआ।
जबकि बैंक निफ्टी 0.84 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 38273.40 पर बंद हुआ।रिलायंस तथा एचडीएफसी बैंक ने तेजी में सर्वाधिक योगदान दिया जिसके कारण निफ्टी 17500 के ऊपर बंद रहने में सफल रहा। इंडिया विक्स में 2.01 प्रतिशत का उछाल आया तथा यह 19.30 पर रहा जो आने वाले दिनों में उतार- चढ़ाव बने रहने का संकेत है। क्षेत्र विशेष में निफ्टी मेटल, ऑटो, निफ्टी सीपीएस ई प्रत्येक लगभग एक प्रतिशत सकारात्मक बंद हुए जबकि निफ्टी पीएसयू बैंक,आईटी तथा फार्मा में सामान्य सी गिरावट रही।
निफ्टी के शेयरों में एमएंडएम, कोल इंडिया, बजाजफिनसर्व में सर्वाधिक बढ़त रही जबकि बीपीसीएल , एसबीआई तथा अल्ट्राटेक में सबसे अधिक मंदी देखी गयी। तकनीकी रूप से निफ्टी ने दैनिक आधार पर बुलिश कैंडल स्टिक बनाया है। निफ्टी 17350 के ऊपर बना हुआ है, इसलिए मंदड़िये फंसे हुए है। वॉल्यूम प्रोफाइल भी संकेत दे रहा है कि ये सभी स्तर आने वाले दिनों के लिए सुदृढ सपोर्ट होंगे। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड के सपोर्ट के साथ लघु अवधि में तेजी की चाल संभावना है। शेयर विशेष की चाल आने वाले दिनों में मार्केट की दिशा निर्धारित करेगी।
निफ्टी के ओपन इंटेरेस्ट डेटा में सर्वाधिक ओपन इंटेरेस्ट 17800 ,फिर 17700 पर है जबकि पुट में सबसे अधिक ओपन इंटेरेस्ट 17400 पर है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 37650 तथा अवरोध 38900 पर है। इस सप्ताह के लिए सावधानी के साथ सकारात्मक रुख की सलाह है। मार्केट नकारात्मक समाचारों को पचा लेने में सक्षम दिख रहा, इसका अर्थ है बड़ी शार्ट पोजीशन मार्केट में है , यदि कोई अत्यधिक नकारात्मक बात नही आई तो मार्केट में बड़ा उछाल भी आ सकता है। सौदों में कड़ा स्टॉप लॉस रखें।
ओम मेहरा
टेक्निकल एसोसिएट्स
चॉइस ब्रोकिंग
Source: Choice India