सेंसेक्स में 344 अंकों की तेजी, निफ्टी 16,000 के ऊपर बंद हुआ

क्लोजिंग बेल सेंसेक्स में 344 अंकों की तेजी, निफ्टी 16,000 के ऊपर बंद हुआ

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-15 10:48 GMT
सेंसेक्स में 344 अंकों की तेजी, निफ्टी 16,000 के ऊपर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (15 जुलाई 2022, शुक्रवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 344.63 अंक यानी कि 0.65% ऊपर 53,760.78 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 110.55 अंक यानी कि 0.69% की बढ़त के साथ 16,049.20 के स्तर पर बंद हुआ। 

जबकि बैंक निफ्टी 31.45 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 34682.65 के स्तर पर बंद हुआ। भारतीय VIX 4.03% की गिरावट के साथ 17.60 पर बंद हुआ। क्षेत्रीय मोर्चे पर, निफ्टी मेटल और पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.5-1 प्रतिशत नीचे थे, जबकि ऑटो और एफएमसीजी सूचकांक में थे। निफ्टी स्टॉक्स में टाटाकॉनसम, टैटमोटर्स, हिंदुनिलवीआर एंड एमएंडएम सबसे ज्यादा लाभ में रहे जबकि टाटास्टील, पावरग्रिड, एचसीएलटेक और विप्रो के शेयर में गिरावट देखने को मिली।

आपको बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 280.27 अंक यानी कि 0.52% ऊपर 53696.42 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 84.30 अंक यानी कि 0.53% की बढ़त के साथ 16023 के स्तर पर खुला था।

 

Tags:    

Similar News