सेंसेक्स 497 अंक गिरा, निफ्टी 16,500 के नीचे बंद हुआ 

क्लोजिंग बेल सेंसेक्स 497 अंक गिरा, निफ्टी 16,500 के नीचे बंद हुआ 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-26 10:43 GMT
सेंसेक्स 497 अंक गिरा, निफ्टी 16,500 के नीचे बंद हुआ 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। हाल के दिनों में एक अच्छी रैली के बाद पुनः विदेशी निवेशकों के द्वारा धन निकासी तथा मिश्रित वैश्विक संकेतों के मध्य आज दलाल स्ट्रीट में लगातार दूसरे दिन भी लड़खड़ाहट रही। निवेशकों को आने वाले दिनों में और भी उतार- चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि फेड की ब्याज दरों पर प्रस्तावित बैठक में एक और बड़ी वृद्धि की संभावना है। 

सेंसेक्स 497 अंक यानी 0.89 प्रतिशत गिरकर 55268.49 पर बंद हुआ।निफ्टी 147 अंक यानी 0.88 प्रतिशत गिरकर 16483.85 पर रहा। जबकि बैंक निफ्टी ने 317 अंक अर्थात 0.87 प्रतिशत गिरकर 36408.50 पर सत्र की समाप्ति दी।

एनएससी मिड कैप तथा एनएससी स्माल कैप में दुर्बलता बनी रही तथा क्रमशः 1.34 प्रतिशत एवं 1.58 प्रतिशत नीचे बंद हुए। अधिकांश क्षेत्र विशेष में मंदी रही एवं इसमें निफ्टी आईटी, एफएमसीजी तथा फार्म का बड़ा योगदान रहा। निफ्टी के शेयरों में बजाज फिनसर्व, जेएसडब्लू तथा ग्रासिम में सर्वाधिक बढ़त रही जबकि इंफी, हिंद लीवर तथा एक्सिस बैंक सबसे अधिक गिरे। तकनीकी आधार पर निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाया है। निफ्टी ने 16500 के नीचे बंदी दी है जो एक महत्त्वपूर्ण मनोविज्ञानिक स्तर है।

कुल मिलाकर आने वाले सत्रों में निफ्टी के 16300 -16000 में मध्य कंसोलिडेट करने की संभावना है। आरएसआई तथा एमएसीडी जैसे संकेतक दैनिक चार्ट पर तटस्थता का संकेत दे रहें हैं। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 35900 तथा अवरोध 36800 पर है। बाजार इस माह की फ्यूचर ऑप्शन सौदों की मासिक कटान की ओर बढ़ रहा है, अतः बड़े उतारचढ़ाव की संभावना बनी हुई है। जब तक बाजार 16650 का स्तर नही प्राप्त कर लेता, उछाल पर बिकवाली की सलाह है।

ओम मेहरा
टेक्निकल एसोसिएट्स
चॉइस ब्रोकिंग

Source: Choice India

Tags:    

Similar News