सेंसेक्स 185 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ, निफ्टी 16600 के नीचे आया
क्लोजिंग बेल सेंसेक्स 185 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ, निफ्टी 16600 के नीचे आया
- निफ्टी 61.70 अंक गिरकर 16522.80 के स्तर पर बंद हुआ
- सेंसेक्स 185.24 अंक फिसलकर 55381.17 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (01 जून, बुधवार) गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 185.24 अंक यानी कि 0.33% फिसलकर 55381.17 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 61.70 अंक यानी कि 0.37% की गिरावट के साथ 16522.80 के स्तर पर बंद हुआ।
हालांकि बैंक निफ्टी में तेजी रही तथा यह 133.40 अंक अर्थात 0.38 प्रतिशत बढ़कर 35620.80 पर बंद हुआ। बीएसई मिड कैप एवं बीएसई स्माल कैप सूचकांक में मिश्रित रुख रहा तथा ये क्रमशः 0.10 प्रतिशत हानि तथा 0.62 प्रतिशत लाभ पर बंद हुए। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में पिछले माह 44000 करोड़ रुपये की बिकवाली की है। मुद्रास्फीति के दबाव के कारण आरबीआई भी अतिरिक्त मौद्रिक तरलता कम कर रहा है।
इंडिया विक्स 1.85 प्रतिशत बढ़ 20.85 पर बंद हुआ। क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक तथा सीपीएसइ में 1 प्रतिशत से कुछ कम की वृद्धि हुई। निफ्टी आईटी, हेल्थकेयर एवं फार्मा एक प्रतिशत से अधिक गिरे। निफ्टी के शेयरों में जेएसडब्ल्यू स्टील, कोल इंडिया तथा एचडीएफसी लाइफ में सर्वाधिक बढ़त रही जबकि बजाज ऑटो, अपोलो हॉस्पिटल एवं हिंडाल्को में सबसे अधिक गिरावट रही।
निफ्टी के ओपन इंटरेस्ट डेटा की बात करें तो कॉल में सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16800 एवं उसके पश्चात 16900 निफ्टी की स्ट्राइक पर है तथा पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 16300 निफ्टी की स्ट्राइक पर है। तकनीक रूप से, निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर बियरिश कैंडल स्टिक बनाया है। फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 16300 के समीप है। ट्रेडर 16250 से 16700 के बीच निफ्टी की चाल की अपेक्षा रख सकते हैं।
निफ्टी 21 डीएम के ऊपर टिके रहने में सफल है जो तात्कालिक सहारे का कार्य कर रहा है। कुलमिला कर निफ्टी का सपोर्ट 16300, फिर 16250 पर है। 16700 एक तात्कालिक अवरोध है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 34800 तथा अवरोध 36300 है।
ओम मेहरा
रिसर्च एसोसिएट
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India