लगातार दूसरे दिन धड़ाम हुआ बाजार, सेंसेक्स 60 हजार के नीचे आया, निफ्टी भी टूटा

क्लोजिंग बेल लगातार दूसरे दिन धड़ाम हुआ बाजार, सेंसेक्स 60 हजार के नीचे आया, निफ्टी भी टूटा

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-06 10:37 GMT
लगातार दूसरे दिन धड़ाम हुआ बाजार, सेंसेक्स 60 हजार के नीचे आया, निफ्टी भी टूटा
हाईलाइट
  • निफ्टी 150 अंक टूटकर 17
  • 808 के स्तर पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 566 अंकों की गिरावट के साथ 59
  • 610 पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (06 अप्रैल, बुधवार) गिरावट के साथ बंद हुआ। यह लगातार दूसरा दिन है जब बाजार बंद होते समय सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 566 अंकों की गिरावट के साथ 59,610 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी निफ्टी सूचकांक 150 अंक टूटकर 17,808 के स्तर पर बंद हुआ। 

ये भी पढ़ें:- 16 दिन में 14 बार बढ़ी ईंधन की कीमतें, जानें आज कितनी चुकाना होगी पेट्रोल- डीजल की कीमत

बता दें कि, सुबह बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 461 अंक यानी कि 0.77 फीसदी की गिरावट के साथ 59,715 पर खुला था। वहीं निफ्टी सूचकांक 129 अंक यानी कि 0.72 फीसदी फिसलकर 17829 के स्तर पर खुला था।

जबकि बीते कारोबारी दिन (05 अप्रैल, मंगलवार) बाजार की शुरुआत सपाट स्तर पर हुई थी और शाम को गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 435 अंकों की गिरावट के साथ 60,176 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी सूचकांक 96 अंक की गिरावट के साथ 17,957 के स्तर पर बंद हुआ था। 

Tags:    

Similar News