बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 86 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
क्लोजिंग बेल बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 86 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
- निफ्टी अंकों की उछाल के साथ 16
- 630 पर बंद हुआ
- सेंसेक्स 86 अंकों की उछाल के साथ 55
- 550 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (11 मार्च, शुक्रवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 86 अंकों की उछाल के साथ 55,550 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी निफ्टी सूचकांक 35 अंक की तेजी के साथ 16,630 के स्तर पर बंद हुआ।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 300 अंकों की गिरावट के साथ खुला था। वहीं निफ्टी सूचकांक 16,500 पर खुला था।
चुनावी नतीजों के बाद पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट जारी, जानें कितना चुकाना होगी कीमत
जबकि बीते कारोबारी दिन (10 मार्च, गुरुवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था। सेंसेक्स 1200 अंकों की बढ़त के साथ खुला था। वहीं निफ्टी सूचकांक 300 अंकों की उछाल के साथ कारोबार शुरू किया था।
शाम को भी बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 817.06 अंक बढ़कर 55,464.39 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी सूचकांक 249.55 अंकों की तेजी बढ़कर 16,594.90 पर बंद हुआ था।