गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 700 अंक टूटा, निफ्टी भी फिसला
क्लोजिंग बेल गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 700 अंक टूटा, निफ्टी भी फिसला
- निफ्टी 215 अंक की गिरावट के साथ 16
- 958 पर बंद हुआ
- सेंसेक्स 703 अंक की गिरावट के साथ 56
- 463 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कल की भारी बिकवाली के बाद बेंचमार्क इंडेक्स ने सकारात्मक शुरुआत की। दिन भर सूचकांक मामूली बढ़त के साथ बरकरार रहा। लेकिन पिछले घंटे की क्रूर बिकवाली ने पूरे लाभ को घाटे में परिवर्तित कर दिया। ऐसे में देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (19 अप्रैल, मंगलवार) गिरावट के साथ बंद हुआ।
इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 703 अंक यानी कि 1.23 फीसदी की गिरावट के साथ 56,463 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी निफ्टी सूचकांक 215 अंक यानी कि 1.25 फीसदी फिसलकर 16,958 के स्तर पर बंद हुआ।
सेक्टोरल मोर्चे पर, सिर्फ निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.75% की वृद्धि हुई, जबकि अन्य सभी सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई। रिलायंस, कोलइंडिया, IOC, ICICI बैंक और BPCL जैसे शेयर बढ़त की सूची में रहे, जबकि HDFC, HDFC सीलाइफ, SBI लाइफ, HDFC बैंक और टाटाकॉनसम शीर्ष पर थे।
ये भी पढ़ें: तेल कंपनियों ने दी राहत या झटका, यहां जानें आज के लेटेस्ट रेट
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 269 अंक यानी कि 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 57,436 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी सूचकांक 93 अंक यानी कि 0.54 फीसदी की उछाल के साथ 17,266 के स्तर पर खुला था।
जबकि बीते कारोबारी दिन (18 अप्रैल, सोमवार) बाजार गिरावट के साथ खुला था और गिरावट के साथ ही बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 1172 अंक की गिरावट के साथ 57,166 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी सूचकांक 292 अंक फिसलकर 17,184 के स्तर पर बंद हुआ था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India