लक्ष्मी विलास बैंक के DBIL में विलय के प्रस्ताव पर लगी मुहर, ATC में FDI को भी मंजूरी

लक्ष्मी विलास बैंक के DBIL में विलय के प्रस्ताव पर लगी मुहर, ATC में FDI को भी मंजूरी

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-25 13:02 GMT
लक्ष्मी विलास बैंक के DBIL में विलय के प्रस्ताव पर लगी मुहर, ATC में FDI को भी मंजूरी
हाईलाइट
  • ATC में FDI को भी मंजूरी
  • लक्ष्मी विलास बैंक के DBIL में विलय के प्रस्ताव पर लगी मुहर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मोदी कैबिनेट ने लक्ष्मी विलास बैंक के DBS बैंक इंडिया लिमिटेड में विलय के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। आज (बुधवार) को कैबिनेट की बैठक में इसके साथ ही ATC में एफडीआई को भी मंजूरी दी गई।  नेशनल इनवेस्टमेंट ऐंड इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड में 6 हजार करोड़ रुपये के निवेश को भी मंजूरी दी गई है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैबिनेट में लिए गए फैसलों की जानकारी दी। 

गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ने लक्ष्मी विलास बैंक के DBS बैंक में विलय के आदेश दिए थे। ATC Telecom Infra में 2480 करोड़ के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को भी कैबिनेट ने मंजूरी दी है। टाटा समूह की कंपनी एटीसी के 12 फीसदी शेयर एटीसी पैसिफिक एशिया ने लिये हैं। जावड़ेकर ने कहा कि लक्ष्मी विलास बैंक की हालत खराब करने के लिए दोषी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी और बैंक के किसी भी कर्मचारी की छंटनी नहीं होगी। 

Tags:    

Similar News