बिकवाली के दबाव में टूटा बाजार, मामूली गिरावट संग बंद हुए सेंसेक्स, निफ्टी (राउंडअप)

बिकवाली के दबाव में टूटा बाजार, मामूली गिरावट संग बंद हुए सेंसेक्स, निफ्टी (राउंडअप)

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-08 14:30 GMT
बिकवाली के दबाव में टूटा बाजार, मामूली गिरावट संग बंद हुए सेंसेक्स, निफ्टी (राउंडअप)
हाईलाइट
  • बिकवाली के दबाव में टूटा बाजार
  • मामूली गिरावट संग बंद हुए सेंसेक्स
  • निफ्टी (राउंडअप)

मुंबई, 8 सितंबर (आईएएनएस)। घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई और कारोबार के दौरान प्रमुख संवेदी सूचकांकों में जोरदार उछाल आया, लेकिन सत्र के आखिर में बिकवाली के भारी दबाव में सेंसेक्स और निफ्टी ऊपरी स्तर से फिसलकर बीते सत्र के मुकाबले मामूली कमजोरी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स महज 52 अंक फिसल कर 38,365 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 38 अंकों की कमजोरी के साथ 11,317 पर ठहरा।

टेलीकॉम और धातु सेक्टरों के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा। बीएसई मिडकैप सूचकांक करीब डेढ़ फीसदी, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक करीब एक फीसदी गिरावट के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स पिछले सत्र से 51.88 अंकों यानी 0.14 फीसदी की कमजोरी के साथ 38,365.35 पर ठहरा, जबकि निफ्टी बीते सत्र से 37.70 अंकों यानी 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 11,317.35 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 80.84 अंकों की तेजी के साथ 38,498.07 पर खुला और 38,746.48 तक उछला जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 38,275.45 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी 23.50 अंकों की बढ़त के साथ 11,378.55 पर खुला और 11,437.25 तक उछला, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,290.45 रहा।

बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 219.34 अंकों यानी 1.49 फीसदी की गिरावट के साथ 14,482.78 पर बंद हुआ और स्मॉलकैप सूचकांक 135.95 अंकों यानी 0.93 फीसदी की गिरावट के साथ 14,437.53 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से नौ शेयरों में तेजी रही, जबकि 18 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में एचसीएल टेक (2.26 फीसदी), इन्फोसिस (1.67 फीसदी), रिलायंस (1.18 फीसदी), टीसीएस (0.93 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (0.71 फीसदी) शामिल हैं।

जबकि सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में टाटा स्टील (4.13 फीसदी), भारती एयरटेल (3.36 फीसदी), एक्सिस बैंक (3.13 फीसदी), ओएनजीसी (2.55 फीसदी) और सनफार्मा (2.17 फीसदी) शामिल हैं।

बीएसई के 19 सेक्टरों में चार सेक्टरों में तेजी रही, जबकि 15 सेक्टरों के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए।

बीएसई के तेजी वाले वाले चार सेक्टरों में आईटी (1.35 फीसदी), ऊर्जा (0.86 फीसदी), टेक (0.31 फीसदी) और तेल व गैस (0.17 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के सबसे ज्यादा गिरावट वाले वाले पांच सेक्टरों में टेलीकॉम (4.01 फीसदी), धातु (2.96 फीसदी), आधारभूत सामग्री(1.91 फीसदी), रियल्टी (1.73 फीसदी) और औद्योगिक (1.66 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई पर कुल 3,134 शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1,093 शेयर बढ़त के साथ जबकि 1,857 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। कारोबार के आखिर में 184 शेयर सपाट बंद हुए।

बाजार के जानकार बताते हैं कि भारत-चीन सीमा पर तनाव से अनिश्चितता का माहौल पैदा होने से बिकवाली का दबाव बढ़ा।

पीएमजे/एसजीके

Tags:    

Similar News