वाहन ईंधन कीमत: पेट्रोल-डीजल के रेट हुए अपडेट, जानें आज कितनी चुकाना होगी कीमत
- पेट्रोल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ
- डीजल के रेट में भी कोई फेरबदल नहीं हुआ
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों का असर घरेलू बाजार में देखने को मिलता है। हालांकि, बीते वर्ष केंद्र सरकार द्वारा 22 मई 2022 को कीमतों में संशोधन के बाद ऐसा देखने को नहीं मिला। आंकड़ों पर गौर करें तो भारतीय तेल विपणन कंपनियों (इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम) ने करीब 560 दिनों से पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के रेट में कोई बदलाव नहीं किया है।
हालांकि, बीते दिनों कई कारणों से देश के कुछ शहरों में वाहन ईंधन रेट में उतार चढ़ाव नजर आया था। बात करें आज (29 सितंबर 2023, शुक्रवार) की तो किसी तरह का कोई बदलाव दाम में नहीं किया है। आइए, जानते हैं पेट्रोल और डीजल के लेटेस्ट रेट...
कच्चे तेल की कीमत
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में कुछ नरमी देखने को मिली है। आज डब्ल्यूटीआई क्रूड 92.03 प्रति बैरेल पर कारोबार कर रहा है। वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल गिरकर 95.43 डॉलर प्रति बैरल तक आ गया है।
इन शहरों में बदले दाम
आगरा में पेट्रोल का भाव 14 पैसे तक बढ़कर 96.77 रुपए प्रति लीटर हो गया है, वहीं डीजल 13 पैसे बढ़कर 89.93 रुपए लीटर पहुंच गया है। इसी तरह अजमेर में पेट्रोल 27 पैसे की तेजी के साथ 108.44 रुपए और डीजल 25 पैसे महंगा होकर 93.69 रुपए लीटर हो गया है। नोएडा में पेट्रोल पर 27 पैसे बढ़े और यह 96.92 रुपए लीटर पहुंचा जबकि, डीजल पर यहां 26 पैसे की तेजी के साथ 90.08 रुपए लीटर हो गया है।
इसके अलावा गुरुग्राम में भी पेट्रोल 6 पैसे बढ़कर 97.10 रुपए, डीजल 5 पैसे बढ़कर 89.96 रुपए, लखनऊ में पेट्रोल 11 पैसे बढ़कर 96.68 रुपए, डीजल 11 पैसे बढ़कर 89.87 रुपए और वाराणसी में पेट्रोल 61 पैसे बढ़कर 97.50 रुपए वहीं डीजल 59 पैसे बढ़कर 90.67 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
इन शहरों में कीमत ज्यों की त्यों
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं बात करें डीजल की तो दिल्ली में कीमत 89.62 रुपए प्रति लीटर है। आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 106.35 रुपए प्रति लीटर है, तो एक लीटर डीजल 94.27 रुपए में उपलब्ध होगा।
इसी तरह कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल के लिए 106.03 रुपए चुकाना होंगे जबकि यहां डीजल 92.76 प्रति लीटर है। चैन्नई में भी आपको एक लीटर पेट्रोल के लिए 102.63 रुपए चुकाना होंगे, वहीं यहां डीजल की कीमत 94.24 रुपए प्रति लीटर है।
ऐसे तय होती है कीमत
विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। इन्हीं मानकों के आधार पर पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करती हैं। इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर का कमीशन और अन्य चीजों को जोड़ने के बाद तेल का दाम दोगुना तक बढ़ जाता है।