Fuel Price Update: कच्चा तेल 80 डॉलर प्रति बैरल के पार, कई शहरों में घटे पेट्रोल-डीजल के दाम
- आंध्रप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, जम्मू कश्मीर में घटे दाम
- कच्चा तेल भी 80 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंचा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में एक बार फिर से कच्चे तेल के दाम 80 डॉलर के पार निकल गए हैं। हालांकि, भारतीय तेल विपणन कंपनियों (इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम) ने आज (27 दिसंबर 2023, बुधवार) पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं आंकड़ों पर गौर करें तो कई शहरों में अलग अलग टैक्स और शासन व्यवस्था होने के चलते वाहन ईंधन के रेट भिन्न हैं।
बात करें कच्चे तेल की कीमतों में की तो, आज मामूली गिरावट दर्ज की गई। डब्ल्यूटीआई क्रूड जहां 0.12 प्रतिशत यानि कि 0.09 डॉलर गिरकर 75.48 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं ब्रेंट क्रूड का भाव आज 81.07 प्रति डॉलर पर बरकरार है। फिलहाल, जानते हैं पेट्रोल और डीजल के लेटेस्ट रेट..
इन शहरों में रेट में कोई बदलाव नहीं
दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर है।
मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर है।
कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 प्रति लीटर है।
चैन्नई में पेट्रोल 102.74 रुपए और डीजल 94.33 रुपए प्रति लीटर है।
इंदौर में पेट्रोल 108.58 रुपए और डीजल 93.86 रुपए प्रति लीटर है।
भोपाल में पेट्रोल 108.65 रुपए और डीजल 93.90 रुपए प्रति लीटर है।
इन शहरों में वाहन ईंधन हुआ सस्ता
आंध्रप्रदेश में पेट्रोल की कीमत में 21 पैसे की गिरावट आई है, जिसके बाद यह 111.79 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं डीजल 19 पैसे घटकर 99.52 रुपए प्रति लीटर हो गया है। गोवा में पेट्रोल 17 पैसे गिरकर 97.37 और डीजल 17 पैसे घटकर 89.93 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबकि, हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल 28 पैसे गिरकर 95.65 और डीजल 26 पैसे घटकर 87.86 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसी तरह पंजाब में पेट्रोल 2 पैसे गिरकर 98.74 और डीजल 2 पैसे घटकर 89.04 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जम्मू-कश्मीर में पेट्रोल 27 पैसे घटकर 100.56 और डीजल 34 पैसे घटकर 85.82 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
ऐसे जानें अपने शहर में ईंधन की कीमत
पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें.