वाहन ईंधन अपडेट कीमत: राहत भरा शनिवार, इन शहरों में कम हुईं पेट्रोल-डीजल की कीमतें, जानें लेटेस्ट रेट

  • कच्चा तेल 78 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंचा
  • शिमला में पेट्रोल की कीमत 64 पैसे तक बढ़ी
  • लखनऊ में पेट्रोल 96.56 रुपए प्रति लीटर है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-13 03:43 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में एक बार फिर उछाल आना शुरू हो गया है। हालांकि, घरेलू बाजार में इसका कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है। भारतीय तेल विपणन कंपनियों (इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम) ने आज (13 जनवरी 2024, शनिवार) सुबह पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के ताजा रेट जारी कर दिए हैं।

आज हिमाचल प्रदेश, मणिपुर, ओडिशा, कर्नाटक, तेलंगाना, उप्र, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, जयपुर, पटना और बिहार सहित कई राज्यों में ईंधन के रेट में मामूली बदलाव देखा गया है। आइए जानते हैं आज के ताजा भाव...

आज इन राज्यों में सस्ता हुआ ईंधन

आज हिमाचल प्रदेश के शिमला में पेट्रोल 64 पैसे बढ़कर 97.84 रुपए प्रति लीटर और डीजल 63 पैसे महंगा होकर 89.88 रुपए प्रति लीटर हो गया है। मणिपुर के इंपाल में पेट्रोल 4 पैसे बढ़कर 101.29 रुपए और डीजल 3 पैसे बढ़कर 87.20 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है। जबकि, ओडिशा के भुवनेश्वर में पेट्रोल और डीजल 1-1 पैसा सस्ता होकर क्रमश: 103.18 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.75 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

उप्र के लखनऊ में पेट्रोल 96.56 रुपए और डीजल 89.75 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं नोएडा में पेट्रोल 96.64 रुपए और डीजल 89.82 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपए और डीजल 89.75 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसी तरह हैदराबाद में एक लीटर पेट्रोल के लिए 109.66 रुपए और डीजल के लिए 97.82 रुपए चुकाना होंगे।

जबकि, पटना में पेट्रोल 107.30 रुपए और डीजल 94.09 रुपए प्रति लीटर हो गया है। बेंगलुरु की बात करें तो यहां पेट्रोल 101.94 रुपए प्रति लीटर और डीजल 87.89 रुपए प्रति लीटर है। वहीं चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपए प्रति लीटर और डीजल 84.26 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। राजस्थान के जयपुर में पेट्रोल की कीमत 108.48 108.48 रुपए प्रति लीटर और डीजल 93.72 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

कच्चे तेल की कीमत

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की बात करें तो आज कीमतों में बढ़त देखने को मिली है। क्रूड का भाव 78 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है। डब्ल्यूटीआई क्रूड सुबह 72.76 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार करते देखा गया, वहीं ब्रेंट क्रूड 78.32 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

Tags:    

Similar News