वाहन ईंधन कीमत: कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट, जानें आज कितनी चुकाना होगी पेट्रोल-डीजल की कीमत
पेट्रोल-डीजल 09 नवंबर 2023 की कीमत, पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमत, पेट्रोल की आज की कीमत, डीजल की आज की कीमत, पेट्रोल-डीजल रेट समाचार
डिजिटल डेस्क, भोपाल। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों इन दिनों गिरावट देखने को मिल रही है। यह 80 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई हैं। इस बीच भारतीय तेल विपणन कंपनियों (इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम) ने पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के ताजा रेट जारी कर दिए हैं। जिसके अनुसार, आज (09 नवंबर 2023, गुरुवार) कोई भी बदलाव ईंधन के भाव में नहीं हुआ है।
आपको बता दें कि, आखिरी बार 22 मई 2022 को की कीमतों में संशोधन किया गया था, जब वित्त केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में क्रमशः 8 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर की कटौती की थी। आइए, जानते हैं, इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार पेट्रोल और डीजल के लेटेस्ट रेट...
यहां जानें प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत
दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर है।
मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर है।
कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 प्रति लीटर है।
चैन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर है।
इंदौर में पेट्रोल 108.58 रुपए और डीजल 93.86 रुपए प्रति लीटर है।
भोपाल में पेट्रोल 108.65 रुपए और डीजल 93.90 रुपए प्रति लीटर है।
लखनऊ में पेट्रोल 96.47 रुपए और डीजल 89.66 रुपए प्रति लीटर है।
पटना में पेट्रोल 107.24 रुपए और डीजल 94.04 रुपए प्रति लीटर है।
कच्चे तेल की कीमत
वर्तमान में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई है। डब्ल्यूआईटी क्रूड की कीमत घटकर 75.62 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास पहुंच चुकी है। वहीं बात करें ब्रेंट क्रूड की तो यह 79.80 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया है।