Ashutosh Rana B'day: महेश भट्ट ने सेट से धक्के मारकर कर निकाला, 'संघर्ष' से मिली पहचान
Ashutosh Rana B'day: महेश भट्ट ने सेट से धक्के मारकर कर निकाला, 'संघर्ष' से मिली पहचान
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। वे आज अपना 52 वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 10 नवम्बर 1967 को मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में हुआ था। राणा ने अपने कॅरियर की शुरुआत टीवी सीरियल "स्वाभिमान" से की थी। फिल्म "दुश्मन" तो आपको याद ही होगी, जब उन्होंने साइको का किरदार निभाकर सभी के रोंगेटे खड़े कर दिए थे। वे एलएलबी की पढ़ाई कर वकालत में अपना कॅरियर बनाना चाहते थे, लेकिन अपने गुरु के कहने पर फिल्म इंडस्ट्री में आ गए। आशुतोष राणा भगवान शिव के बहुत बड़े भक्त है। आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनके बारे में खास बातें।
आज आशुतोष और रेणुका अपनी खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं। दोनों के दो बच्चे शौर्यमन और सत्येंद्र हैं। लेकिन हर लवस्टोरी की तरह आशुतोष ओर रेणुका की लवस्टोरी में भी दिक्कतें आईं। चूंकि आशुतोष एमपी के एक छोटे से गांव के रहने वाले थे और उनका परिवार बहुत बड़ा था। रेणुका के परिवार वाले ऐसे घर में उनकी शादी नहीं करना चाहते थे। लेकिन दोनों ने अपने प्यार से सभी का मुंह बंद करवा दिया।
रेणुका और आशुतोष की लवस्टोरी भी काफी दिलचस्प है। रेणुका और आशुतोष की पहली मुलाकात फिल्म 'जयति' की शूटिंग के दौरान हुई थी। इसके बाद कई महीनों तक दोनों में कोई बात नहीं हुई। 1998 अक्टूबर में आशुतोष ने रेणुका को फोन कर दिवाली विश की। इसके बाद दो-तीन दिन उन्होंने लगातार रेणुका को फोन किया। रेणुका के लिए ये सब सामान्य नहीं था। एक दिन रेणुका ने आशुतोष को फोन किया और एक घंटे तक बात की। उसके बाद 3 महीने तक दोनों फोन पर ही बात करते रहे। रेणुका की एक शादी पहले ही टूट चुकी थी। ये बात आशुतोष को पता थी फिर भी उन्होंने रेणुका पर विश्वास दिखाया और 25 मई 2001 को शादी कर ली।
आशुतोष राणा बहुत ही धार्मिक इंसान हैं। वे भगवान शिव के बहुत बड़े भक्त हैं। उनका कहना है कि वह चाहे शूटिंग में कितने ही व्यस्त क्यों न हों लेकिन जब उनके गुरु सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण महारुद्र यज्ञ के लिए बुलाते हैं तो वो सारे काम छोड़कर आ जाते हैं। आशुतोष राणा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने रेणुका साहणे से शादी की है।
एनएसडी के छात्र रहे आशुतोष राणा कहते हैं कि वो मध्यप्रदेश के रहने वाले एक सामान्य से छात्र थे और एलएलबी की पढ़ाई के बाद वकालत में अपना करियर बनाना चाहते थे। राणा ने बताया था कि एनएसडी में प्रशिक्षण के बाद उन्हे वहां नौकरी भी ऑफर हुई। लेकिन राणा ने फिल्म जगत का रास्ता चुना।
इसके बावजूद आशुतोष ने हिम्मत नहीं हारी। वो जब भी महेश भट्ट मिलते या कहीं दिखते हैं तो लपक कर उनके पैर छू लेते हैं। उन्होंने बताया कि आखिर महेश भट्ट ने एक दिन उनसे पूछ ही लिया कि वो उनके पैर क्यों छूते हैं जबकि उन्हें इससे नफरत है। आशुतोष ने जवाब दिया कि बड़ों के पैर छूना उनके संस्कार में है, जिसे वो नहीं छोड़ सकते। आशुतोष ने कहा इस पर महेश भट्ट ने उन्हें गले से लगा लिया और टीवी सीरियल 'स्वाभिमान' में गुंडे का पहला रोल दिया। बाद में आशुतोष ने महेश भट्ट के साथ कई फिल्मों में काम किया जिसमें 'जख्म', 'दुश्मन' प्रमुख हैं।
आशुतोष राणा आज बॉलीवुड जगत की बड़ी हस्ती हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें फिल्म के सेट से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। आशुतोष ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक बार वो फिल्म निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट से मिलने गए थे। भारतीय परंपरा के अनुसार, उन्होंने महेश भट्ट के पांव छू लिए। पांव छूते ही वो भड़क उठे क्योंकि उन्हें पैर छूने वालों से बहुत नफरत थी। इसलिए उन्होंने आशुतोष को सेट से बाहर निकलवा दिया और फिल्म के सेट पर मौजूद लोगों पर भी काफी गुस्सा हुए कि उन्होंने कैसे उसे सेट पर घुसने दिया।
'जख्म', 'दुश्मन' और 'संघर्ष' जैसी फिल्मों में काम चुके आशुतोष राणा अपने अपने गुरु के कहने पर ही फिल्म जगत में आए थे। गुरु ने ही मुम्बई जाकर महेश भट्ट से मिलने की सलाह दी थी और कहा था कि पहला प्रोजेक्ट 'S' से शुरु होना चाहिए। इसके बाद उन्हें अपना पहला प्रोजेक्ट स्वाभिमान मिला और वे अब तक 30 से ज्यादा फिल्मों व टीवी सीरियल में काम कर चुके हैं।