छूट: Triumph Speed 400 और Scrambler 400X पर मिल रहा बम्पर डिस्काउंट, जानिए कितना होगा फायदा
- दस हजार रुपए तक के डिस्काउंट की घोषणा
- स्पीड 400 की कीमत 2.24 लाख रुपए हो गई है
- स्क्रैम्बलर 400X की कीमत 2.54 लाख रुपए हुई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटिश मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी ट्रायम्फ (Triumph) भारत में अपनी पॉपुलर 400cc मॉडल की सालगिरह मना रही है। इस मौके को खास बनाने के लिए कंपनी ग्राहकों को बंपर डिस्काउंट दे रही है। रिपोर्ट के अनुसार, ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने स्पीड 400 (Speed 400) और स्क्रैम्बलर 400X (Scrambler 400X) पर दस हजार रुपए तक के डिस्काउंट की घोषणा की है।
आपको बता दें कि, ट्रायम्फ बाइक्स पर मिलने वाला यह डिस्काउंट 31 जुलाई, 2024 तक वैध होगा। लॉन्च होने के बाद से, दोनों मॉडलों ने दुनिया भर के 50 देशों में 50,000 यूनिट बेची हैं। डिस्काउंट के बाद इनकी क्या है कीमत और फीचर्स, आइए जानते हैं...
बचत और नई कीमत
कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दोनों बाइक्स को भारतीय बाजार में एक साल पूरा होने पर 10 हजार रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। जिसके बाद स्पीड 400 की एक्स-शोरूम कीमत घटकर 2.24 लाख रुपए हो गई है, जबकि स्क्रैम्बलर 400X की कीमत अब 2.54 लाख रुपए हो गई है।
ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X
ये दोनों ही मोटरसाइकिलें एक ही प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं, लेकिन अलग-अलग राइडिंग सेगमेंट में आती हैं। बात करें स्पीड 400 की तो यह एक आधुनिक-रेट्रो रोडस्टर है, वहीं दूसरी ओर स्क्रैम्बलर 400X ऑन-रोड और लाइट ऑफ-रोड दोनों तरह के इस्तेमाल के लिए डिजाइन किया गया है।
ट्रायम्फ स्पीड 400 में 398.15cc बीएस6 इंजन मिलता है। यह इंजन 39.5 bhp की पावर और 37.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें छह-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। बाइक में आगे और पीछे दोनों डिस्क ब्रेक के साथ, एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।
वहीं ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X को पावर देने के लिए भी समान 398.15cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है। यह इंजल 40bhp और 38Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ भी छह-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इसमें स्लिपर क्लच दिया गया है। इसमें में राइड-बाय-वायर, ट्रैक्शन कंट्रोल और डुअल-चैनल ABS भी मिलता है।