न्यू बाइक: Triumph Scrambler 1200 X भारत में हुई लॉन्च, कीमत और फीचर्स
- यह बाइक ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 1200 XC की जगह लेगी
- स्क्रैम्बलर 1200 एक्स की कीमत 11.83 लाख रुपए है
- स्क्रैम्बलर 1200 एक्स में 5 राइडिंग मोड मिलते हैं
डिजिटल डेस्क, भोपाल। ब्रिटिश मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी ट्रायम्फ (Triumph) ने भारत में अपनी नई बाइक स्क्रैम्बलर 1200 एक्स (Scrambler 1200 X) को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को स्क्रैम्बलर 1200 XC और XE का किफायती वर्जन कहा जा रहा है, जो कि ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 1200 XC की जगह लेगी। यह बाइक काफी आरामदायक है और इसमें सस्पेंशन के लिए एक्सियल माउंटेड निसिन कैलिपर्स के साथ प्रीलोड एडजेस्टेबल रियर मार्जोची मोनोशॉक यूनिट दी गई है। इसके अलावा नई स्क्रैम्बलर 1200 एक्स में कई सारे बेहतरीन फीचर्स भी दिए गए हैं।
बात करें कीमत की तो, Triumph Scrambler 1200 X को 11.83 लाख रुपए की शुरुआती प्राइज पर भारतीय बाजार में उतारा गया है। यह कीमत इसके XC मॉडल से 1.10 लाख रुपए अधिक है।
कलर ऑप्शन
स्क्रैम्बलर 1200 X को 3 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसमें कार्निवल रेड, ऐश ग्रे और सैफायर ब्लैक का विकल्प शामिल हैं।
स्क्रैम्बलर 1200 X के फीचर्स
नई ट्रायम्फ 200 X बाइक के सीट की ऊंचाई 820mm है, जो XC की तुलना में नीचे होने के कारण छोटे कद के सवारों के लिए आरामदायक है। ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 1200 X के फ्रंट में वायर-स्पोक 21-इंच व्हील और रियर में 17-इंच व्हील दिया गया है। इसमें क्रॉस स्पोक्ड रिम और अलॉय ट्यूबलैस टायर दिए गए हैं। वहीं, इसमें 15 लीटर की कैपिसिटी वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। इस बाइक का कुल वजन 228 किलोग्राम है।
इस बाइक में राउंड टीएफटी डिस्प्ले मिलती है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आती है। इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और नोटिफिकेशन अलर्ट आदि की सुविधा मिलती है। इस बाइक में 5 राइडिंग मोड- रेन, रोड, स्पोर्ट, ऑफ-रोड और बीस्पोक राइडर मिलते हैं। इसके अलावा, एक IMU इनेबल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और ड्यूल-चैनल ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) दिया गया है।
इंजन और पावर
इस बाइक में 1200 सीसी का पैरलल ट्विन सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 90 बीएचपी की शक्ति और 110 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।