एमपीवी: Toyota Rumion G ऑटोमैटिक वेरिएंट 13 लाख रुपए में हुआ लॉन्च, सीएनजी बुकिंग फिर से शुरू

  • 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की कीमत 13 लाख रुपए है
  • Toyota Rumion तीन ट्रिम्स- एस, जी और वी में उपलब्ध है
  • सभी वेरिएंट में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प उपलब्ध है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-30 11:13 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने भारत में अपनी एमपीवी रुमियन (Rumion) का नया ऑटोमेटिक वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। Rumion G पहले सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती थी। लेकिन, अब ग्राहकों को इस ट्रिम के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिल गया है। इसे 13 लाख रुपए की (एक्स-शोरूम) कीमत पर बाजार में उतारा गया है।

इसी के साथ Toyota Rumion तीन ट्रिम्स- एस, जी और वी में उपलब्ध है। पहले जहां ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प सिर्फ बेस-स्पेक एस और टॉप-स्पेक जी ट्रिम्स पर उपलब्ध था। वहीं अब सभी वेरिएंट में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प उपलब्ध है।

फिर से शुरू हुई बुकिंग

कंपनी ने सात महीने बाद Rumion के CNG वेरिएंट के लिए एक बार फिर से बुकिंग शुरू कर दी गई है। इच्छुक ग्राहक 11,000 रुपए का भुगतान करके स्वचालित एमपीवी को ऑनलाइन या अपने नजदीकी डीलर के पास जाकर बुक कर सकते हैं। बता दें कि, भारी मांग के कारण कंपनी ने इसे सितंबर 2023 में इस वेरिएंट के लिए बुकिंग को अस्‍थाई तौर पर बंद कर दिया था।

एक्सटीरियर और इंटीरियर

जानकारी के लिए बता दें कि, टोयोटा और मारुति के बीच साझेदारी के बाद दोनों कंपनियों ने एक दूसरे की कई गाड़ियां समान डिजाइन के साथ रीबैज वेरिएंट में उतारी हैं। इन्हीं में से एक है रुमियन, जो मूल रूप से मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) का रीबैज संस्करण है। रुमियन में एक बड़े ग्रिल के साथ एक नया फ्रंट बम्पर मिलता है जो इनोवा की तरह दिखता है। इसमें चारों ओर क्रोम ट्रिम के साथ थोड़ा छोटा फ्रंट ग्रिल है। वहीं पीछे की तरफ, टोयोटा लोगो के अलावा और कोई बदलाव नहीं किया गया है।

बात करें इंटीरियर की तो, इसमें समान फीचर्स सेट के साथ समान डैशबोर्ड लेआउट मिलता है जिसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 7-इंच टचस्क्रीन, आर्कमिस साउंड सिस्टम आदि फीचर्स मिलते हैं।

इंजन और पावर

टोयोटा रुमियन में पेट्रोल और सीएनजी इंजन मिलता है। इसके सीएनजी वेरिएंट में कंपनी 1.5 लीटर का के सीरीज इंजन देती है। जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। इसके सीएनजी वेरिएंट में 87.83 एचपी और 121.5 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। यह सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल के साथ आता है।

Tags:    

Similar News