ईवी: टाटा पंच के इलेक्ट्रिक अवतार में कितनी मिलेगी रेंज, क्या हैं खूबियां? यहां जानें
- पंच ईवी नए acti.ev प्लेटफार्म पर बेस्ड होगी
- इसकी रेंज 300 से 60 किमी तक जा सकती है
- 10 मिनट चार्जिंग में दे सकती है 100km की रेंज
डिजिटल डेस्क, भोपाल। देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक चार पहिया वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की वर्तमान में सबसे छोटी कार पंच काफी पॉपुलर है। वहीं अब दमदार डिजाइन के साथ आने वाली इस माइक्रो एसयूवी का इलेक्ट्रिक अवतार भी सामने आ गया है। कंपनी ने इसे अनवील करने के साथ ही इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। आप इसे 21000 रुपए टोकन अमांउंट के साथ बुक कर सकते हैं।
आपको बता दें कि, इससे पहले कंपनी के ईवी पोर्टफोलियो में नेक्सॉन ईवी, टिगोर ईवी और टिएगो ईवी शामिल मौजूद थीं। Punch EV कितनी खास होगी? रेंज कितनी मिलेगी? और क्या फीचर्स होंगे? आइए जानते हैं...
किस प्लेटफार्म पर बनी है पंच ईवी
टाटा ने हाल ही में acti.ev आर्किटेक्चर लॉन्च किया है, पंच ईवी इस प्लेटफॉर्म पर बनी पहली इलेक्ट्रिक कार है। कंपनी आने वाले समय में इसी प्लैटफॉर्म पर हैरियर ईवी, अविन्या ईवी, सिएरा ईवी और कर्व ईवी समेत अन्य इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च करेगी।
मिलेंगे ये दमदार फीचर्स
टाटा की इलेक्ट्रिक माइक्रो एसयूवी डिजाइन के मामले में कुछ नेक्सन ईवी की तरह नजर आ सकती है। इसके फ्रंट में LED हेडलैंप के साथ स्मार्ट डिजिटल DRLs देखने को मिलेंगे। वहीं नीचे की तरफ फॉग लैंप दिए जाएंगे। इसके साथ ही इसमें R16 डायमंड कट अलॉय व्हील्स मिलेंगे।
इंटीरियर की बात करें तो यहां हरमन का 17.78cm इंफोटेनमेंट मिलेगा, जो कि एंड्राइड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा इसमें हरमन 26.03 cm एचडी इंफोटेनमेंट, 17.78 cm डिजिटल कॉकपिट, एयर प्योरीफायर, AQI डिस्प्ले, ऑटो फोल्ड ORVM, 360º कैमरा सराउंड व्यू मिरर, ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर देखने को मिलेगा। इस ईवी में वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स भी मिलेंगी। जबकि,सुरक्षा के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग्स और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
बैटरी और रेंज
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को कई बैटरी पैक ऑप्शन्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है। बात करें रेंज की तो एक बार चार्ज करने पर यह 300 किलोमीटर से 600 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। इसमें AC चार्जिंग के लिए 7.2kW से 11kW तक के ऑन बोर्ड चार्जर का सपोर्ट मिलेगी, जबकि DC फास्ट चार्जिंग के लिए 150kW के चार्जर को सपोर्ट करेगी। सबसे खास बात यह, यह अपकमिंग एसयूवी महज 10 मिनट की फास्ट चार्जिंग में 100 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है।