कॉम्पैक्ट एसयूवी: Tata Nexon में जुड़े पांच नए वेरिएंट, जानें इनकी कीमत और खूबियां

  • पेट्रोल इंजन में स्‍मार्ट प्‍लस, प्‍योर और प्‍योर एस ट्रिम जोड़ा है
  • डीजल इंजन में प्‍योर और प्‍योर एस ट्रिम में एएमटी जोड़ा है
  • नेक्सन पेट्रोल स्मार्ट+ एएमटी की कीमत 10 लाख रुपए है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-28 09:32 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे ज्यादा बिक्री वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन (Nexon) को पांच नए वेरिएंट में पेश ​किया है। सभी नए वेरिएंट नेक्सन के मौजूदा पेट्रोल और डीजल मॉडल में जोड़े गए एएमटी वेरिएंट्स हैं। इनमें से पेट्रोल वेरिएंट में स्‍मार्ट प्‍लस, प्‍योर और प्‍योर एस ट्रिम को नए ऑटोमेटिक मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) के साथ पेश किया गया है, जो कि पहले सिर्फ क्रिएटिव ट्रिम में मिलता था। वहीं डीजल इंजन के साथ नेक्‍सन प्‍योर और प्‍योर एस ट्रिम में एएमटी गियरबॉक्‍स जोड़ा गया है। ​आइए जानते हैं नए वेरिएंट्स की कीमत और फीचर्स...

नए वेरिएंट की कीमत

नए वेरिएंट के साथ नेक्सन पेट्रोल स्मार्ट+ एएमटी की कीमत 10 लाख रुपए (एक्स शोरूम) रखी गई है। वहीं नेक्सन पेट्रोल प्योर एएमटी की कीमत 10.50 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है, नेक्सन पेट्रोल प्योर एस एएमटी की कीमत 11 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है। जबकि, नेक्सन डीजल प्योर एएमटी की कीमत 11.80 लाख रुपए (एक्स शोरूम) रखी गई है और नेक्सन डीजल प्योर एस एएमटी की कीमत 12.30 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है।

फीचर्स

इस एसयूवी में एलईडी लाइट्स, शॉर्क फिन एंटीना, सनरूफ, ईएसपी, एंटी ग्‍लेयर आईआरवीएम दिए गए हैं। इसके ​केबिन में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिलता है। साथ ही इसमें 10.25-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा इस एसयूवी में सबवूफर के साथ 9-स्पीकर साउंड सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, वायरलैस फोन चार्जिंग के साथ-साथ हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट दी गई हैं।

बात करें सुरक्षा की इसके सेफ्टी फीचर्स में छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), एबीएस के साथ ईबीडी, एसयूवी में क्रूज कंट्रोल, हिल असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, 360-डिग्री कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम आदि शामिल हैं।

इंजन और पावर

कंपनी ने नेक्‍सन एसयूवी के इंजन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। इस एसयूवी में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 120 हॉर्स पावर और 170 न्‍यूटन मीटर की पावर जेनरेट करता है। वहीं इसमें दिया गया 1.5 लीटर डीजल इंजन 115 हॉर्स पावर और 260 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। एसयूवी में 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड एएमटी और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।

Tags:    

Similar News