कूप एसयूवी: Tata Curvv का नया टीजर जारी, इंटीरियर की मिली झलक, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स
- इसमें डार्क और लाइट कलर थीम को रखा गया है
- 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है
- इंफोटेनमेंट यूनिट के लिए 12.3 इंच का डिस्प्ले है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) भारत में 7 अगस्त को अपनी बहुचर्चित कूप एसयूवी कर्व (Curvv) लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने 19 जुलाई को इसे पेश किया किया, साथ ही कई टीजर के माध्यम से डिजाइन दिखाई थी। वहीं अब कंपनी ने इसके नए टीजर जारी किए हैं। इनमें एसयूवी के इंटीरियर की झलक देखने को मिली है।
सोशल मीडिया पर जारी हुए टीजर में इसकी केबिन थीम के साथ- साथ कुछ प्रीमियम फीचर्स की भी जानकारी मिली है। आइए जानते हैं इस आगामी एसयूवी से जुड़ी प्रमुख बातें...
टीजर में क्या खास?
टाटा मोटर्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर टाटा कर्व के कुछ नएटीजर इमेज जारी की हैं। इसमें डार्क और लाइट कलर थीम को रखा गया है। जिसमें बीज और ग्रे या ब्लैक रंग का उपयोग किया गया है। सबसे खास और आपका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने वाला पैनोरमिक सनरूफ है। इसके बाद इसमें डुअल-डिजिटल डिस्प्ले है।
डैशबोर्ड में डुअल स्क्रीन के लिए एक इंटीग्रेट सेटअप है, इसमें इंफोटेनमेंट यूनिट के लिए 12.3 इंच का डिस्प्ले और 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले है। इसके अलावा इसमें वेंटिलेटिड सीट्स, डिजिटल एसी पैनल, एंबिएंट लाइट्स, डिजिटल लोगो और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
ये फीचर्स भी मिलेंगे
आपको बता दें कि, इससे पहले सामने आई जानकारी में बताया गया था, कि कर्व में प्रीमियम साउंड सिस्टम मिलेगा। इसमें पावर्ड टेलगेट, टेलगेट में जेस्टर कंट्रोल, एलईडी लाइट्स और डीआरएल, एंबिएंट लाइट्स, फोर स्पोक ड्यूल टोन स्टेयरिंग व्हील, स्टेयरिंग माउंटिड कंट्रोल्स, ड्यूल टोन इंटीरियर, एसी के लिए टच कंट्रोल सिस्टम, कनेक्टिड लाइट्स जैसे फीचर्स होंगे।
वहीं सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग के साथ 360-डिग्री कैमरा और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और लेन कीप असिस्ट जैसे लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) शामिल हैं।
इंजन और पावर
कंपनी इस एसयूवी में 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन विकल्प दे सकती है। इसके साथ ही इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प भी दिए जाएंगे। इस एसयूवी को इलेक्ट्रिक वर्जन में भी लॉन्च किया जाएगा और इसकी रेंज करीब 500 किलोमीटर तक हो सकती है।