आगामी कूप एसयूवी: Tata Curvv ICE से 02 सितंबर को उठेगा पर्दा, मिल सकते हैं ये दमदार फीचर्स

  • टाटा कर्व ICE की डिजाइन लगभग इलेक्ट्रिक वेरिएंट की तरह है
  • नौ-स्पीकर साउंड सिस्टम और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स
  • कर्व ICE को तीन इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-31 11:43 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) भारत में 02 सितंबर को अपनी बहुचर्चित कूप एसयूवी कर्व आइस (Curvv ICE) को लॉन्च करने जा रही है। यह एसयूवी टाटा मोटर्स नए एटलस प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को 7 अगस्त को ही कंपनी बाजार में उतार चुकी है। वहीं इसका दूसरा आइस वेरिएंट आने वाला है। ऐसा माना जा रहा है कि, इसमें अधिकांश फीचर्स ईवी वाले ही उपलबध कराए जाएंगे। क्या हैं इस एसयूवी से उम्मीद, आइए जानते हैं...

डिजाइन और एक्सटीरियर

डिजाइन के मामले में टाटा कर्व ICE कुछ हद तक इलेक्ट्रिक वेरिएंट की तरह की नजर आती है। हालांकि, इसकी फ्रंट ग्रिल के ऊपर एक स्लीक LED DRL बैंड के साथ एक जैसे दिखते हैं। इसमें इंडिकेटर सहित सभी लाइटिंग LED दी गई हैं। हालांकि, ICE वर्जन के फ्रंट नोज, क्रोम एम्बेलिशमेंट, फ्रंट सेंसर और कैमरों में एयर वेंट्स में कुछ अंतर देखने को मिलता है।

इसके अलावा दोनों वेरिएंट में कूप की सिग्नेचर स्लोपिंग रूफलाइन, प्रीमियम फ्लश डोर हैंडल और 18-इंच एलॉय व्हील दिए गए हैं। साथ ही इसके रियर में रूफ स्पॉइलर के साथ कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट्स दी गई हैं। इसके अलावा यह अपने सेगमेंट में पहली कार है जिसमें जेस्चर कंट्रोल के साथ पावर्ड टेलगेट दिया गया है।

इंटीरियर और फीचर्स

ICE Curvv ICE को चार बेसिक वैरिएंट- स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव और अकम्प्लीश्ड में पेश किए जाने की उम्मीद है। इसके इंटीरियर की थीम डुअल-टोन बरगंडी और ब्लैक कॉम्बिनेशन मिल सकती है। फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 12.3-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें नौ-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं।

सुरक्षा के लिए इसमें 360-डिग्री कैमरा, लेवल 2 ADAS, छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, सभी चार डिस्क ब्रेक, TPMS और ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।

इंजन और पावर

टाटा कर्व ICE को तीन इंजन ऑप्शन के साथ बाजार में लाया जा सकता है। इनमें बिल्कुल नया 1.2-लीटर TGDI टर्बो पेट्रोल शामिल है। यह 123bhp और 225Nm का टॉर्क पैदा करेगा। साथ ही नेक्सन से लिए गए 118bhp पावर और 170Nm टॉर्क वाले 1.2-लीटर टर्बो और 116bhp पावर और 260Nm टॉर्क वाले 1.5-लीटर डीजल इंजन इसमें मिलेंगे। तीनों इंजन छह-स्पीड मैनुअल या सात-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध होंगे। 

Tags:    

Similar News