कूपे एसयूवी: Tata Curvv EV भारत में हुई लॉन्च, कीमत 17.49 लाख रुपए से शुरू

  • टॉप वेरिएंट की कीमत 21.99 लाख रुपए है
  • इसके लिए बुकिंग 12 अगस्‍त से शुरू होगी
  • फुल चार्ज में ARAI 585 किलोमीटर की रेंज

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-07 09:08 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने आखिरकार बुधवार को अपनी बहुचर्चित ऑल-इलेक्ट्रिक कूप एसयूवी कर्व (Curvv) को लॉन्च कर दिया है। इसे 17.49 रुपए लाख की शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइज के साथ बाजार में उतारा गया है, टॉप वेरिएंट के साथ यह कीमत 21.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, भारत) तक जाती है। इसके लिए बुकिंग 12 अगस्‍त से शुरू होगी और 14 अगस्‍त से टेस्‍ट ड्राइव के लिए उपलब्ध होगी। आपको बता दें कि, यह देश की पहली मेड-इन-इंडिया कूप एसयूवी है।

एक्सटीरियर और डिजाइन

इसका सबसे बड़ा आकर्षण इसका स्पोर्टी सिल्हूट है, जिसमें रट्रिएटिंग रूफलाइन के कारण कूपे रूफलाइन है। यह देखने में काफी स्पोर्टी नजर आती है। इसके फ्रंट में आकर्षक एलईडी स्ट्रिप्स और डुअल प्रोजेक्टर हेडलैम्प दिए गए हैं। इसमें मस्कुलर व्हील आर्च देखने को मिलता है। वहीं पीछे की ओर एक कनेक्टेड एलईडी स्ट्रिप और एक प्रमुख स्पॉइलर के साथ सामने की ओर की झलक मिलती है। इसमें जेस्चर कंट्रोल के साथ सेगमेंट-फर्स्ट पावर्ड टेलगेट, 18-इंच अलॉय व्हील और फ्लश डोर हैंडल दिए गए हैं।

इंटीरियर और फीचर्स

कर्व का इंटीरियर नेक्सन और नेक्सन ईवी की याद दिलाता है, जिसमें कई बदलाव के रूप में डुअल-टोन बरगंडी और ब्लैक थीम है। डैशबोर्ड डिजाइन, सेंटर कंसोल और चार-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी हैरियर/सफारी के समान हैं। इसमें डुअल-डिजिटल डिस्प्ले है। इसमें इंफोटेनमेंट यूनिट के लिए 12.3 इंच का डिस्प्ले और 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले है। इसके अलावा इसमें वेंटिलेटिड सीट्स, डिजिटल एसी पैनल, एंबिएंट लाइट्स, डिजिटल लोगो और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कर्व में प्रीमियम साउंड सिस्टम दिया गया है। एंबिएंट लाइट्स, फोर स्‍पोक ड्यूल टोन स्‍टेयरिंग व्‍हील, स्‍टेयरिंग माउंटिड कंट्रोल्‍स, ड्यूल टोन इंटीरियर, एसी के लिए टच कंट्रोल सिस्‍टम, कनेक्टिड लाइट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

वहीं सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग के साथ 360-डिग्री कैमरा और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और लेन कीप असिस्ट जैसे लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) शामिल हैं।

बैटरी और रेंज

टाटा कर्व ईवी को दो बैटरी विकल्‍प के साथ पेश किया गया है। इसमें 45 kWh और 55kWh की क्षमता की बैटरी के विकल्‍प मिलते हैं। 45 kWh बैटरी के साथ इसे 502 किलोमीटर की ARAI रेंज मिलती है। जबकि, लॉन्‍ग रेंज वेरिएंट फुल चार्ज में आपको ARAI 585 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। इसे 70kW चार्जर से सिर्फ 40 मिनट में 10 से 80 फीसदी चार्ज किया जा सकता है। जबकि, सिर्फ 15 मिनट में एसयूवी को 150 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है। 

Tags:    

Similar News