Tata Curvv EV: टाटा कर्व ईवी की बुकिंग हुई शुरू, 23 अगस्त से मिलेगी डिलीवरी, जानिए इसकी खूबियां
- शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 17.49 रुपए लाख रुपए है
- Curvv EV के टॉप वेरिएंट की कीमत 21.99 लाख रुपए है
- 45 kWh और 55kWh की क्षमता की बैटरी विकल्प मिलते हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने 7 अगस्त को देश की पहली मेड-इन-इंडिया कूप एसयूवी कर्व ईवी (Curvv EV) लॉन्च किया था। वहीं अब कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। कर्व को आप ऑनलाइन या अपने नजदीकी टाटा डीलरशिप के जरिए बुक कर सकते हैं। वहीं टाटा कर्व की डिलीवरी 23 अगस्त से शुरू होगी।
आपको बता दें कि, Tata Curvv EV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 17.49 रुपए लाख रुपए रखी गई है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट के साथ यह कीमत 21.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, भारत) तक जाती है। आइए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की खबियों के बारे में...
कलर और थीम
Curvv EV में वेरिएंट के आधार पर अलग-अलग केबिन थीम दी गई है। इसके टॉप-स्पेक वेरिएंट में डुअल-टोन ब्लैक और व्हाइट इंटीरियर और 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
फीचर्स
Curvv EV में 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है। इसमें वेंटिलेटिड सीट्स मिलती हैं। इसके अलावा पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर और 9-स्पीकर JBL-ट्यून्ड साउंड सिस्टम, डिजिटल एसी पैनल, एंबिएंट लाइट्स, डिजिटल लोगो और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर्स इसमें दिए गए हैं। इसके टॉप-स्पेक वेरिएंट पर इंफोटेनमेंट सिस्टम में Arcade.ev ऐप सूट और OTT ऐप के जरिए गेम खेल खेलने के साथ ही कंटेंट देखने की सुविधा दी गई है।
सेफ्टी फीचर्स
टाटा कर्व ईवी में सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग के साथ 360-डिग्री कैमरा और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और लेन कीप असिस्ट के अलावा इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
585 किलोमीटर की रेंज
टाटा कर्व ईवी दो बैटरी विकल्प के साथ आती है। इसमें 45 kWh और 55kWh की क्षमता की बैटरी के विकल्प मिलते हैं। 45 kWh बैटरी के साथ इसे 502 किलोमीटर की ARAI रेंज मिलती है। जबकि, लॉन्ग रेंज वेरिएंट फुल चार्ज में आपको ARAI 585 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। इसे 70kW चार्जर से सिर्फ 40 मिनट में 10 से 80 फीसदी चार्ज किया जा सकता है। जबकि, सिर्फ 15 मिनट में एसयूवी को 150 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है।