एसयूवी: Skoda Kushaq Onyx ऑटोमैटिक भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

  • इसमें सिर्फ 1.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन मिलेगा
  • 2023 में मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया था
  • GNCAP क्रैश टेस्ट में फाइव-स्टार रेटिंग हासिल की है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-11 12:25 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वाहन निर्माता कंपनी स्कोडा (Skoda) ने अपनी मिड साइज एसयूवी कुशाक ओनिक्स (Kushaq Onyx) का ऑटोमैटिक वर्जन लॉन्च कर दिया है। नया वेरिएंट एक्टिव और एम्बिशन वेरिएंट के बीच पेश किया गया है। जिसमें नए फीचर्स और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन एक्सेसिबिलिटी मिलती है। इसे सिर्फ 1.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा रहा है।

बता दें कि, कुशाक एसयूवी के ओनिक्स एडिशन को पहली बार 2023 में केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया था। इस एसयूवी ने वयस्क और बच्चे दोनों की सुरक्षा के लिए ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (GNCAP) क्रैश टेस्ट में फाइव-स्टार रेटिंग हासिल की है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स...

Skoda Kushaq Onyx AT की कीमत

इस मिड साइज एसयूवी को कंपनी ने 13.49 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत में बाजार में उतारा है। उल्लेखनीय है कि, स्कोडा कुशाक MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर आधारित है।

क्या है खास?

फीचर्स की बात करें तो कुशाक ओनिक्स में DRL वाले LED हेडलैंप के साथ कॉर्नरिंग फॉग लैंप दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें डिफॉगर के साथ रियर वाइपर, फैमिलियर टेक्टन व्हील कवर और "ओनिक्स" बैजिंग बनी हुई है।

फीचर्स

इस एसयूवी में हिल होल्ड कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के अलावा मल्टीफंक्शन कंट्रोल पैनल और क्रोम एक्सेंट के साथ लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील मिलता है। ओनिक्स वेरिएंट में फ्लोर मैट, स्कफ प्लेट, ओनिक्स बैज और ओनिक्स थीम वाले कुशन भी मिलते हैं। सुरक्षा के लिए एसयूवी में छह एयरबैग दिए गए हैं।

इंजन और पावर

कुशाक ओनिक्स AT में 1.0 TSI टर्बो-चार्ज्ड थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 113 bhp की पावर और 178 Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। 

Tags:    

Similar News