ई-स्कूटर: ओला S1 X+ इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रहा 20,000 रुपए का डिस्काउंट ऑफर, जानें नई कीमत
- ओला S1 X+ की शुरुआती कीमत 89,999 रुपए रखी गई है
- S1 X+ की डिलीवरी देश भर में शुरू हो चुकी है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी ईवी कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) अपने नए स्कूटर एस1 एक्स+ पर 20 हजार रुपए का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस डिस्काउंट के बाद एस1 एक्स+ की कीमत घटकर 89,999 रुपए हो गई है। बता दें कि, S1 X+ की डिलीवरी देश भर में पहले ही शुरू हो चुकी है।
कंपनी यह डिस्काउंट अपने 'दिसंबर टू रिमेंबर' अभियान के तहत दे रही है। कंपनी के अनुसार, S1 X+ पर यह डिस्काउंट #EndICEAge मिशन में तेजी लाने के लिए ऑफर किया जा रहा है। कितना खास है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आइए जानते हैं।
एस1 एक्स+ स्कूटर की खूबियां
एस1 एक्स+ इलेक्ट्रिक स्कूटर 3kWh बैटरी के साथ आता है। कंपनी के अनुसार, इस बैटरी के साथ स्कूटर 151 किमी की रेंज देने में सक्षम है। वहीं बात करें इसकी स्पीड की तो, 6kW मोटर से चलने वाला एस1 एक्स+ 3.3 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है और इसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटे है।
अलग- अलग वेरिएंट की कीमत
ओला ने हाल ही में अपने एस1 पोर्टफोलियो को पांच स्कूटरों तक बढ़ा दिया है। इसके एस1 प्रो (सेकंड जेनरेशन) की कीमत 1,47,499 रुपए रखी गई है। वहीं एस1 एयर 1,19,999 रुपए में उपलब्ध है। वहीं एस1 एक्स तीन वेरिएंट्स के साथ आता है, इसमें एस1 एक्स+, एस1 एक्स (3kWh), और एस1 एक्स(2kWh) शामिल हैं। बात करें कीमत की तो, एस1 एक्स (3kWh) और एस 1एक्स (2kWh) स्कूटर की शुरुआती कीमत क्रमश: 99,999 रुपए और 89,999 रुपए रखी गई है।
फाइनेंस ऑफ़र
ओला S1 X+ पर चुनिंदा क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड ईएमआई के साथ 5,000 रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। जबकि फाइनेंस ऑफर्स में जीरो डाउन पेमेंट, जीरो प्रोसेसिंग फीस साथ ही 6.99% तक कम ब्याज दरें जैसे अन्य फ़ायदे भी ग्राहकों को दिए जा रहे हैं।